कहीं आपका WhatsApp डेटा तो लीक नहीं हुआ, ऐसे करें चेक

एक रिपोर्ट की मानें तो दुनिया भर के 50 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स के फोन नंबर सेल के लिए डार्क वेब पर उपलब्ध हैं। साइबरन्यूज के अनुसार हैकर ने एक हैकिंग कम्यूनिटी फोरम पर ऐड पोस्ट करके दावा किया कि वह 48.7 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स के मोबाइल नंबर को बेच रहा है।

एक रिपोर्ट की मानें तो दुनिया भर के 50 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स के फोन नंबर सेल के लिए डार्क वेब पर उपलब्ध हैं। साइबरन्यूज के अनुसार हैकर ने एक हैकिंग कम्यूनिटी फोरम पर ऐड पोस्ट करके दावा किया कि वह 48.7 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स के मोबाइल नंबर को बेच रहा है।

हैकर के कहा कि इस डेटाबेस में 84 अलग-अलग देशों के वॉट्सऐप यूजर्स के फोन नंबर मौजूद हैं। जिन देशों के यूजर्स का मोबाइल नंबर सेल के लिए उपलब्ध है, उनमें यूएस, यूके, रूस, इजिप्ट, इटली, सऊदी अरब के साथ भारत भी शामिल है।

वॉट्सऐप के इस डेटा लीक ने यूजर्स की टेंशन को बढ़ा दिया है। यहां हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं, जिससे आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले https://cybernews.com/personal-data-leak-check/ पर जाएं।
  • यहां सर्च बार में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल एंटर करें।
  • इसके बाद चेक नाउ पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने एक सर्च रिजल्ट जाएगा, जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं।

डेटा लीक होने पर करें ये काम

अगर आपको सर्च रिजल्ट में ईमेल आईडी के लीक होने का पता चलता है, तो सबसे पहले अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करें। बेहतर होगा कि आप एक मजबूत पासवर्ड चुनें जिसे हैक करना मुश्किल हो। वहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर हैक होता है, तो बेहतर होगा कि आप किसी अनजान नंबर से आ रही कॉल को रिसीव न करें। साथ ही SMS में भेजे गए किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचे।

सबसे ज्यादा अमेरिकी यूजर का डेटा लीक

डेटा लीक करने वाले हैकर के अनुसार लीक डेटा सेट में 32 मिलियन (3.2 करोड़) यूजर के रिकॉर्ड शामिल हैं। इसी तरह इजिप्ट के 45 मिलियन, इटली के 35 मिलियन, सऊदी अरब के 29 मिलियन, फ्रांस के 20 मिलियन और तुर्की के 20 मिलियन यूजर्स के नंबर शामिल हैं। वहीं, इस हैकर ने रूस और यूके के क्रमश: 10 और 11 मिलियन यूजर के नंबर्स को डार्क वेब पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button