लेग पीस नहीं मिलने पर बरातियों ने एक दूसरे पर फेंकी प्लेटें और कुर्सियां, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी समारोह के दौरान चिकन बिरयानी को लेकर जमकर लात-घूंसे और कुर्सियां चली। यह बात इतनी बढ़ गई कि पूरी बारात को बिना खाना खाए ही लौटना पड़ा। यह मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र की बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Latest Viral News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी समारोह के दौरान चिकन बिरयानी में लेग पीस को लेकर बवाल मच गया। शादी के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे, बेल्ट और कुर्सियां चलनी शुरू हो गई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे पर प्लेट भी फेंककर मारा। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि इसके बाद बारात को बिना खाना खाए वापस जाना पड़ा।

बताया जा रहा है कि एक बाराती नशे की हालत में था। उसको जब खाना नहीं मिला तो वह हलवाई के पास जा पहुंचा और झगड़ा करने लगा। देखते ही देखते झगड़े में दोनों पक्षों के लोग शामिल हो गए और दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर कुर्सी और बिरयानी की प्लेटें उठाकर फेंकी जाने लगी। साथ ही दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चलाए।

वायरल हो रहा सोशल मीडिया पर वीडियो

इसी दौरान इस घटना का एक बाराती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो खूब तेजी से वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो जाने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

Also Read: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा को ब्रज के संतों का अल्टीमेटम, बोले- क्षमा मांगो

चिकन बिरयानी को लेकर इस मारा-मारी के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

Also Read: Bank Holiday in July 2024: जुलाई में छुट्टियों की भरमार, देखें आपके शहर में कब बंद रहेंगे बैंक

पुलिस में नहीं की गई शिकायत

बताया जा रहा है कि पुलिस में इस झगड़े की किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है। नवाबगंज थाना इंचार्ज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन कोई शिकायत नहीं की गई है। मौके पर ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया। यदि लिखित शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई जरूर करेंगे।

शराब के नशे में Umaria CMHO ने सड़क पर दौड़ाई बाइक, संभली नहीं तो गिरे धड़ाम

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button