DALAI LAMA 90वें जन्मदिन पर घोषित करेंगे अपना उत्तराधिकारी LAMA

DALAI LAMA 90 साल के होने जा रहे हैं। खबरें हैं कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा इस मौके पर अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर सकते हैं।

DALAI LAMA: उज्जवल प्रदेश, धर्मशाला. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (DALAI LAMA) 90 साल (90Th) के होने जा रहे हैं। खबरें हैं कि इस जन्मदिन (Birthday) मौके पर वह उत्तराधिकारी (Successor) का ऐलान (Announce) कर सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन जानकार संभावनाएं जता रहे है।

खास बात है कि दलाई (DALAI) लामा पहले ही इस रेस में किसी भी चीनी नागरिक का पत्ता काट चुके हैं। फिलहाल, चीन इस आयोजन पर लगातार नजर बनाए हुए है। 6 जुलाई को दलाई लामा 90 साल के हो जाएंगे। इस दौरान धर्मशाला के मैक्लॉडगंज में आयोजन शुरू हो जाएगा। CTA यानी केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के कई मंत्रियों ने कहा है कि 90वां जन्मदिन मनाने के दौरान दलाई लामा उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकते हैं।

इन मंत्रियों में पेन्पा सेरिंग, सिक्यॉन्ग, डिप्टी स्पीकर डोलमा सेरिंग का नाम शामिल है। निर्वासित तिब्बती सरकार के स्पीकर खेन्पो सोनम तेन्फेल ने कहा कि 2 जुलाई से धार्मिक आयोजन शुरू हो जाएंगे। उस दौरान दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘कॉन्फ्रेंस के एजेंडा में यह शामिल नहीं है, लेकिन इस बात की काफी संभावनाएं हैं कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी के प्रश्न पर चर्चा हो सकती है और हमें जवाब मिल सकता है।’

उन्होंने कहा, ‘दलाई लामा का उत्तराधिकारी चीन के बाहर आजाद दुनिया का होना चाहिए। जैसा वह चाहते हैं। किसी भी हाल में तिब्बती सिर्फ उसी नाम को स्वीकार करेंगे, जो दलाई लामा खुद बताएंगे।’ Voice for the Voiceless नाम की किताब में दलाई लामा पहले ही बता चुके हैं कि उनका उत्तराधिकारी आजाद दुनिया में पैदा हुआ होना चाहिए और चीन से बाहर का होना चाहिए।

चीन की क्यों नजर

ऐसा माना जा रहा है कि चीन इस बात पर जोर देता है कि वह दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चुनाव करेगा, ताकि तिब्बत पर धार्मिक नियंत्रण हासिल किया जा सके। जबकि, तिब्बत में ऐसे शख्स को स्वीकार नहीं किया जाएगा, जिसे चीन चुनेगा।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button