क्या सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली? रोहित के बचपन के कोच ने दिया जवाब

नई दिल्ली
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान Rohit Sharma के बचपन के कोच दिनेश लाड ने Virat Kohli को दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक बताया है। उनका मानना है कि सुनील गावस्कर और विव रिचर्ड्स जैसे बल्लेबाज भी अपने करियर के दौरान खराब वक्त से गुजरे हैं। दिनश लाड चाहते हैं कि विराट कोहली 100 इंटरनेशनल सेंचुरी के सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ें। विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में जड़ा था। विराट के खाते में फिलहाल 70 इंटरनेशनल सेंचुरी दर्ज हैं।

दिनेश लाड ने साथ ही रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर भी बात की। उन्होंने इंडिया टीवी पर कहा, 'एक खराब प्रदर्शन का मतलब यह नहीं कि रोहित शर्मा खराब बल्लेबाज है। छुट्टियों पर जाना उसके लिए सही फैसला रहा, एक खिलाड़ी के तौर पर लगातार इतना क्रिकेट खेलने के बाद उन्हें परिवार के साथ रिलैक्स करना चाहिए। वह वर्ल्ड लेवल खिलाड़ी है।'

विराट के लिए दिनेश लाड ने कहा, 'विराट कोहली शानदार बल्लेबाज है, और मुझे लगता है कि वह जबर्दस्त कमबैक करेगा। लगभग सभी क्रिकेटरों को इस तरह के फेज से गुजरना पड़ता है। यहां तक कि विव रिचर्ड्स और सुनील गावस्कर ने भी खराब दौर देखा है। मैं चाहता हूं कि विराट कोहली 100 इंटरनेशनल के सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़े।'

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button