महिला कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें और सरकार से पायें इंक्रीमेंट !

सिक्किम में मां बनने के लिए महिला कर्मचारी को 1 साल तक की लीव और 3 लाख रुपये दिये जाते हैं तो वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू ने कहा है कि ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को प्रोत्साहन राशि दे सकती है राज्य सरकार।

उज्जवल प्रदेश डेस्क. सिक्किम में मां बनने के लिए महिला कर्मचारी को 1 साल तक की लीव और 3 लाख रुपये दिये जाते हैं तो वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम नायडू ने कहा है कि ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को प्रोत्साहन राशि देगी सरकार। बता दें कि इस राज्य में मां को एक साल की मैटरनिटी लीव और पिता को एक महीने की छुट्टी सरकार की तरफ से दी जाती है । बच्चे की देखभाल का जिम्मा भी सरकार का है ।

सीएम नायडू ने यह कहा

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि उनकी सरकार अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को प्रोत्साहन राशि देने की योजना पर विचार कर रही है। सरकार का दावा है कि दक्षिण के राज्यों में मौजूदा डेमोग्राफिक पर सरकारों को पुन:से विचार करना होगा। आंध्र प्रदेश में जन्म दर को बढ़ाने की और जरूरत है। बता दें कि कई राज्य इस तरह के विचार रख चुके हैं। नॉर्थ ईस्ट का खूबसूरत राज्य सिक्किम तो कई योजनाएं भी लागू कर चुका है।

जितने ज्यादा बच्चे उतना ज्यादा इंक्रीमेंट

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 2023 में घोषणा की थी कि राज्य सरकार की जो महिला कर्मचारी 2 से ज्यादा बच्चों को जन्म देंगी, उन्हें वेतन में अलग से इंक्रीमेंट मिलेगा। वहीं चौथे बच्चे को जन्म दिया तो पुन: इंक्रीमेंट मिलेगा।

यही नहीं महिला कर्मचारियों को मैटरनिटी लीव के रूप में पूरे एक साल की छुट्टी मिलेगी। इसके साथ में पुरुषों को एक महीने की लीव (Paternity Leave) दी जाएगी। सीएम ने यह भी घोषणा की थी कि बच्चे की देखभाल की जिम्मेदारी भी सरकार की ही होगी। इसके लिए 10 हजार रुपये महीने पर महिलाओं को केयरटेकर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

बेटी के जन्म के तुरंत बाद 3000 रुपये मिलते हैं

सिक्किम में मिशन वात्सल्य योजना भी चल रही है। इस योजना के तहत अगर कोई परिवार बढ़ाना चाहता है और उसमें परेशानी आ रही है तो IVF ट्रीटमेंट के लिए सरकार से 3 लाख रुपये तक मिल सकते हैं।

उधर, BPL परिवारों के लिए भी एक योजना चल रही है, जिसका नाम है-मुख्यमंत्री शिशु सुरक्षा योजना एवं सुतकेरी सहयोग योजना। इसके अंतर्गत बीपीएल परिवारों में बेटी के जन्म के तुरंत बाद 3000 रुपये मिलते हैं। इसके बाद बेटी के 6 साल के होने तक 500 रुपये हर महीने दिए जाते हैं। परिवार में दो बेटियों तक यह पैसा मिलता है।

इसलिये पड़ी जरूरत

बता दें कि सिक्किम की जन्म दर देश में सबसे कम है। भूटिया और लिंबू समेत राज्य के लगभग 12 समुदायों की जनसंख्या भी तेजी से लगातार घटती जा रही है। सिक्किम एक ऐसा राज्य है जो सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य है और यहां प्रजनन दर (Total Fertility Rate) 1।1 है, जो देश की दर से कम है। मुख्यमंत्री लगातार घटती जनसंख्या पर कई बार चिंता जता चुके हैं। इसी तरह की चिंता कई और राज्य भी जता चुके हैं।

मिजोरम के मंत्री रॉबर्ट रोमाविया ने अपने विधानसभा क्षेत्र आइजोल ईस्ट-2 में ऐलान किया था, जो परिवार सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करेगा, उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। तमिलनाडु के सीएम एम।के।स्टालिन भी कह चुके हैं कि राज्य में लोगों को अब ज्यादा बच्चे करने चाहिए।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button