World Test Championship Update : फाइनल की रेस से बाहर हुई पाकिस्तान टीम

पाकिस्तान को साल 2023 की शुरुआत के दिन बड़ा झटका लगा है। बता दें पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है, जिसकी जानकारी आईसीसी (ICC) ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।

नई दिल्ली. पाकिस्तान को साल 2023 की शुरुआत के दिन बड़ा झटका लगा है। बता दें पाकिस्तान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है, जिसकी जानकारी आईसीसी (ICC) ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है। दरअसल पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी शिकस्त मिली थी, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में पहला टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ। जिसके बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना टूट चुका है।

दरअसल, पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल रेस से बाहर हो चुकी है, जिसकी जानकारी आईसीसी ने दी है। बता दें आईसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ये लिखा कि पाकिस्तान टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो गया है। बता दें इस वक्त पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां कराची में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ।

ऐसे में पाकिस्तान अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी। साथ ही आईसीसी (ICC) ने ये कहा कि अगर पाकिस्तान दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो उसके पास अधिकतम 42.85% होगा जो बाबर आज़म की टीम को क्वालीफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा।

बता दें पाकिस्तान टीम इस वक्त वर्ल्ड टेस्च चैंपियनशिप के प्वाइंट्स डेबल पर सातवें पायदान पर मौजूद है। पाक टीम ने अबतक 2021-23 में कुल 13 मुकाबले खेले हैं। जिसमें पाकिस्तान टीम 4 मैच में जीत मिली है, जबकि 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम ने 3 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। इस वक्त पाकिस्तान टीम का प्वाइंट्स टेबल पर 38.46 प्रतिशतक अंक हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button