WTC 2025: चोकर्स टीम बनी चैंपियन, 27 साल बाद साउथ अफ्रीका ने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर बना दिया रिकॉर्ड
लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए WTC 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। प्रोटियाज टीम अब चोकर्स नहीं चैंपियन बन चुकी है।

WTC 2025: उज्जवल प्रदेश, लंदन. आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट मुकाबलों में अक्सर चोक करने वाली साउथ अफ्रीका टीम ने अब यह ठप्पा हटा दिया है। प्रोटियाज टीम अब चोकर्स नहीं चैंपियन बन चुकी है। लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
साउथ अफ्रीका टीम ने 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती है। इससे पहले 1998 में प्रोटियाज टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम आईसीसी के दो टाइटल के बीच सबसे लंबा इंतजार करने वाली टीम बन गई है। उन्होंने वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है। वेस्टइंडीज ने 2 आईसीसी ट्रॉफी के लिए 25 साल का इंतजार किया था।
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆🇿🇦
South Africa take home the 𝐌𝐚𝐜𝐞 👏#WTC25 #SAvAUS pic.twitter.com/Yy4C4AQEO7
— ICC (@ICC) June 14, 2025
विंडीज टीम ने 1979 में वनडे विश्व कप और 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम आ गई है। भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी के लिए 19 साल का इंतजार करना पड़ा था। कपिल देव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहली बार 1983 में वनडे विश्व कप जीता था। इसके बाद 2002 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
एडन मार्करम 136 रन बनाकर लौटे पवेलियन
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडन मार्करम 207 गेंद में 136 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। जोश हेजलवुड ने उन्हें आउट किया। अफ्रीका को पांचवां झटका लगा है।
बावुमा-मार्करम ने पलट दिया मैच
टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 70 रनों के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। यहां से एडेन मार्करम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने साउथ अफ्रीका का काम आसान कर दिया। इस साझेदारी के दौरान मार्करम ने 11 चौके की मदद से 101 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक रहा। मार्करम ऐसे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने आईसीसी इवेंट के फाइनल मे शतक जड़ा।
दूसरी ओर टेम्बा बावुमा भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझने के बावजूद बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। बावुमा ने 134 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। बावुमा को विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया। ट्रिस्टन स्टब्स कुछ खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। यहां से मार्करम और डेविड बेडिघम ने पांच विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी करके साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा। जब साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 6 रन बनाने थे, तब मार्करम आउट हुए। मार्करम को जोश हेजलवुड ने चलता किया। मार्करम ने 207 गेंदों पर 136 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे।