YOGI बोले- ‘केंद्रीय नेताओं से मतभेद कर क्या CHIEF MINISTER रह सकता हूं’
YOGI आदित्यनाथ ने बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से तकरार की चर्चाओं पर दो टूक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि क्या केंद्रीय नेताओं से मतभेद करके वो यहां बैठे रह सकते हैं (सीएम बने रह सकते हैं)।

YOGI: उज्जवल प्रदेश, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CHIEF MINISTER) योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के केंद्रीय नेताओं से तकरार की चर्चाओं पर साफ-साफ और दो टूक जवाब देते हुए सवाल पूछ लिया है कि क्या केंद्रीय नेताओं (Central Leaders) से (With) मतभेद (Differences) करके वो यहां बैठे रह सकते (Can Remain) हैं (सीएम बने रह सकते हैं)।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस तरह के आरोप लगाते रहते हैं कि दिल्ली और लखनऊ का इंजन टकरा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी 75 साल पूरा करने पर अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे और चुनाव जीतने के दो-तीन महीने में योगी को सीएम पद से हटा देंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ से वीडियो इंटरव्यू में सवाल पूछा था कि क्या केंद्रीय नेताओं से आपके कोई मतभेद हैं। इस पर योगी ने कहा- “मतभेद होने की बातें कहां से आ जाती हैं। मैं आखिरी यहां पर पार्टी के कारण ही बैठा हूं ना। केंद्रीय नेताओं के साथ मतभेद करके क्या मैं यहां बैठा रह सकता हूं।
दूसरी बात, टिकट का वितरण पार्टी का संसदीय बोर्ड करता है। संसदीय बोर्ड में सबकी चर्चा होती है, सबके विषय पर चर्चा होती है। बाकायदा स्क्रीनिंग के माध्यम से वहां पहुंचती है बातें। बोलने के लिए कोई कुछ भी बोल सकता है। किसी का मुंह आप थोड़े बंद कर सकते हैं।”