‘ओहो, तेरी पत्नी तो बहुत सुदंर है’, मोहल्ले वालों के तानों से युवक नाराज, दी आत्महत्या की धमकी, Viral Video
Viral Video: बरेली में 40 दिन पहले जिस 25 वर्षीय युवक की धूमधाम से शादी हुई थी। वह युवक मोहल्ले के लोगों के तानों से परेशान होकर दो मंजिला छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। काफ़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सुरक्षित युवक को छत से नीचे उतारा।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश, बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां 40 दिन पहले जिस 25 वर्षीय गुरुदेव नामक युवक की धूमधाम से शादी हुई थी। वह युवक मोहल्ले के लोगों के तानों से परेशान होकर दो मंजिला छत पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। गुरुदेव का कहना था कि वह छत से कूद जाएगा, क्योंकि मोहल्ले के लोग उसको चिढाते हैं, पत्नी को लेकर मजाक करते हैं। कहते हैं कि ‘ओहो, तेरी पत्नी तो बड़ी खूबसूरत है लेकिन तू…’
मोहल्ले वालों के ताने गुरुदेव बर्दाश्त नहीं कर सका और गुस्से में आकर छत पर चढ़ गया। वह छत से कूदकर जान देने की धमकी देने लगा। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गांव वालों की मदद से किसी तरह युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है, साथ ही हिदायत भी दी गई है।
यहां से देखें वायरल विडियों…
बरेली – ग्रामीणों के चिढ़ाने पर युवक चढ़ा छत पर
➡खूबसूरत पत्नी होने पर चिढ़ा रहे थे ग्रामीण
➡पत्नी को खूबसूरत कहने पर छत पर चढ़ा युवक
➡5 घंटे के बाद पुलिस ने युवक को छत से उतारा
➡नीचे गद्दे और जाल बिछा कर किया रेस्क्यू
➡सिरौली थाना क्षेत्र के चकरपुर गांव की घटना.… pic.twitter.com/IPAuIu2oDw— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 29, 2025
3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
बताया जा रहा है कि लोगों के तानों से परेशान गुरुदेव नाम का युवक अपने मकान की छत पर चढ़ गया था और कूदने की धमकी देने लगा था। जिसके चलते आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने काफी समझाया लेकिन युवक नहीं माना। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी युवक को काफी समझाया लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था।
जिसके बाद पुलिस ने अधिकारी के निर्देशन पर छत के नीचे गद्दे इत्यादि बिछाए और सुरक्षा के इंतजाम किए, जिससे कि यदि युवक छत से कूदे तो सुरक्षित रहे। इस तरह आखिरकार पुलिस टीम ने ग्रामीण लोगों की मदद से युवक को सुरक्षित छत से उतार लिया।
परिवार वाले बोले- मंदबुद्धि है युवक
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि युवक गुरुदेव मंदबुद्धि है और इस तरह की हरकत करता रहता है। जिसपर पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद युवक को उसके परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया। साथ ही हिदायत दी कि इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करे।
क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि ग्राम चकरपुर में कई घंटे तक युवक का ड्रामा चला। फिलहाल, गांव वालों की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि युवक मंदबुद्धि है, जिसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को समझाकर युवक को उनके को सुपुर्द कर दिया।