JCB से उल्टा बांधकर चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीटा, Viral Video..
Viral Video: जयपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना समाने आई है। एक युवक को JCB से उल्टा बांधकर लटका दिया गया और चोरी के शक में बेरहमी से पिटाई की।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश, जयपुर. राजस्थान के जयपुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना समाने आई है। यहां पर एक युवक को चोरी के शक में JCB से उल्टा बांधकर बेरहमी से पीटा गया। मामले में पुलिस ने शनिवार को बताया कि सीमेंट चोरी के शक में ब्यावर जिले में एक युवक को रस्सी से उल्टा लटका दिया गया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।
इस खौफनाक घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर घटना की कड़ी निंदा की और राज्य सरकार को प्रदेश में हो रहे ऐसे अपराधों पर धेर लिया। वीडियो पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले में बीएनएसएस की धारा 170 (संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए गिरफ्तारी) के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
यहां से देखें विडियों…
ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में सामने आई मानवता को शर्मशार करने वाली घटना ने फिर एक बार साबित कर दिया कि राजस्थान में जंगलराज है ,बजरी सहित विभिन्न अवैध धंधों में लिप्त एक हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत द्वारा याकूब काठात नामक युवक को JCB से लटकाकर उसके साथ… pic.twitter.com/8BYKdWnKVj
— Jameel Khan (@jameelwecan) May 25, 2025
डीजल और सीमेंट चोरी के संदेह पर युवक को पीटा
रायपुर पुलिस स्टेशन (ब्यावर) में तैनात सब-इंस्पेक्टर नवल किशोर ने कहा कि वीडियो में आरोपी तेजपाल सिंह एक व्यक्ति पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके पैर रस्सी से अर्थमूवर के बकेट लोडर से बंधे हुए थे। उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तेजपाल ने डीजल और सीमेंट चोरी के संदेह में अपने ड्राइवर याकूब को प्रताड़ित किया था। तेजपाल एक फैक्ट्री चलाता है और उसने करीब ढाई महीने पहले ड्राइवर को सीमेंट से भरा एक डम्पर लेकर जयपुर भेजा था।”
एसएचओ ने बताया कि चालक ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है। एक अन्य अधिकारी ने कहा, “पीड़िता द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
राजस्थान में माफ़ियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त
इस घटना पर राज्य कांग्रेस ने सत्ता में बैठी भाजपा सरकार की निंदा की और खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार से पूछा कि राजस्थान में माफिया राज कब तक चलेगा? उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जनता पूछ रही है कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से खेला जा रहा यह खौफनाक खेल कब बंद होगा?”
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा, “इसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। यह न केवल प्रशासन की विफलता है, बल्कि सरकार का असली आईना है।” उन्होंने कहा, “माफिया राज कब तक चलेगा? किसके कहने पर यह खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है? पुलिस प्रशासन मूकदर्शक क्यों बना हुआ है? सत्ता में बैठे माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है? क्या सरकार में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का साहस है?”