Hariyana Sarkar: बोर्ड परीक्षा के अंक बतायेंगे कि आपको कितनी मिलेगी छात्रवृत्ति
Hariyana Sarkar अपनी मंशा के अनुसार कमजोर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देकर उन्हें आगे बढ़ा रही है। वहीं सरकार ने जितने ज्यादा नंबर..उतनी ज्यादा स्कॉलरशिप देने की योजना बना रही है।

Hariyana Sarkar: उज्जवल प्रदेश डेस्क. हरियाणा सरकार अपनी मंशा के अनुसार कमजोर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देकर उन्हें आगे बढ़ा रही है। वहीं सरकार ने जितने ज्यादा नंबर..उतनी ज्यादा स्कॉलरशिप देने की योजना बना रही है। हरियाणा बोर्ड 10वीं के रिजल्ट (HBSE 10th Result 2025) में आपकी मार्कशीट में जितने ज्यादा मार्क्स आएंगे उसी पैमाने से आपके बैंक खाते में पैसे दिये जाएंगे। बता दें कि यह काम हरियाणा बोर्ड बस थोड़ी देर में 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। इसी के साथ राज्य के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा।
न्यूनतम 60 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं
योजना के तहत विद्यार्थी को सरकार की गाइड लाइन के अनुसार नंबर लाना होगा तभी योजना का लाभ मिल पाएगा। वहीं सरकार की मंशा है कि 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वालों को 51,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति मिल सकती है।
सबसे बड़ी बात ये है कि आपके 10वीं या 12वीं में कितने नंबर आते हैं। इस योजना के तहत स्कॉलरशिप पाने के लिए हालांकि न्यूनतम 60 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं। इसके बाद कितना पैसा मिलेगा, यह आपके नंबरों पर निर्भर करेगा।
क्या है योजना
निर्माण कामगार मेधावी छात्र प्रोत्साहन राशि योजना के तहत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के अगर 10वीं या 12वीं में अच्छे नंबर आते हैं तो सरकार की ओर से उन्हें स्कॉलरशिप मिल सकती है।
10वीं या 12वीं में कम से कम 60 फीसदी नंबर लाने के बाद इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस योजना का उद्देश्य हरियाणा में श्रमिकों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
छात्र के खाते में फिक्स डिपोजिट किया जाता है
सरकार की गाइड लाइन के अनुसार निर्माण मजदूरों के बच्चों के लिए चल रही इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 21,000 रुपये से 51,000 रुपये तक दिए जाते हैं। यह पैसा एकमुश्त दिया जाता है और छात्र के खाते में फिक्स डिपोजिट किया जाता है।यह स्कॉलरशिप हरियाणा सरकार के श्रम विभाग द्वारा चलाई जाती है। इसलिए इसका लाभ सिर्फ राज्य के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को ही मिल सकता है।
बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा
राज्य में जो भी लोग निर्माण श्रमिक हैं, उनके बच्चे अगर हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर लाते हैं तो वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। फिर चाहे वो किसी भी वर्ग से हों। इसके लिए शर्त है कि छात्र या छात्रा के माता/पिता में से कोई एक कम से कम एक साल से निर्माण श्रमिक के तौर पर रजिस्टर्ड हो। यहां तक कि निर्माण श्रमिक की मृत्यु के बाद भी उनके बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस तरह करें योजना के लिये आवेदन
हरियाणा सरकार की मंशा के अनुरूप आवेदन एक दम सरल भाषा में हो जिससे कि फार्म भरने में परेशानी न हो और योजना का लाभ न मिल सके। बता दें कि आवेदन फॉर्म के साथ एक शपथ पत्र भी जमा कराना होगा, जिसमें यह बताया गया हो कि छात्र या छात्रा ने 10वीं/12वीं में कितने प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं। अंत्योदय पोर्टल पर लॉगिन करके फॉर्म भरा जा सकता है।
छात्रवृत्ति के लिए हेल्पलाइन नंबर का करें प्रयोग
आवेदक को योजना का लेने के लिये अगर आवेदन को लेकर कोई दिक्कत आती है तो हरियाणा श्रम विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0172-2701373, 1800-180-129 या 0172-2560226 पर संपर्क कर सकते हैं। आप चाहें तो -hbocwwb@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।