एनाकोंडा को देख फटी रह गई आंखें, देखें Viral Video
Viral Video: अमेजन के जंगलों के बीच बहती नदी में लहराते इस विशाल एनाकोंडा को देखने के बाद यकीनन किसी भी सांस अटक सकती है।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. एनाकोंडा को सांपों की प्रजाति का सबसे बड़ा सांप माना जाता है। जब एनाकोंडा किसी के सामने आता है तो उसकी सांसें अटक कर रह जाती है। जानकारी के अनुसार दुनिया में एनाकोंडा की एक नहीं बल्कि कई प्रजातियां हैं, जो एक-एक कर सामने आ रही है।
हाल ही में धरती पर दुनिया का सबसे बड़ा एनाकोंडा देखा गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह एनाकोंडा इक्वाडोर के घने जंगलों में मिला था और अब अमेजन के जंगलों में एक और विशालकाय एनाकोंडा देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हेलीकॉप्टर से अमेजन के जंगलों के बीच बनी नहर में इस काले रंग के विशाल एनाकोंडा को देखा जा रहा है।
देखें एनाकोंडा का Viral Video
एक बार फिर से अमेजन के जंगलों में बड़े एनाकोंडा सांप को देखा गया। pic.twitter.com/ssn0AjihQB
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) May 8, 2025
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह वीडियो काफी ऊंचाई पर मौजूद हेलीकॉप्टर से लिया गया है। अमेजन के जंगल में नहर के पानी में तैर रहा यह एनाकोंडा बहुत बड़ा नजर आ रहा है। एक बार सोचो पास से देखने में यह एनाकोंडा कितना बड़ा नजर आएगा।
इस वीडियो को डॉक्टर शीतल यादव नामक महिला ने अपने X अकाउंट से शेयर किया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, अमेजन के जंगल में एक बार फिर एक बडे़ एनाकोंडा सांप को देखा गया है। 8 सेकंड के इस वीडियो में एनाकोंडा का ऐसा विशाल रूप देखने के बाद किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाएगी। हालांकि, इस एनाकोंडा के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है।