Youth Shakti Mission होगा विवेकानंद जयंती पर लॉन्च, CM मोहन यादव ने युवाओं को दी ऩई सौगात
Youth Shakti Mission: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के सशक्तिकरण पर विशेष फोकस कर रही है।

Youth Shakti Mission: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश की मोहन सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य और सशक्तिकरण के लिए नवाचारों पर जोर दे रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के सशक्तिकरण पर विशेष फोकस कर रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को मिशन के रूप में धरातल पर लागू करने हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के लिए युवा शक्ति मिशन के रूप में सशक्तिकरण की ऩई सौगात लेकर आई है।
Youth Shakti Mission मध्य प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती यानि 12 जनवरी से लांच करने जा रही है। इस मिशन का उद्देश्य मध्यप्रदेश के विकास में युवाओं की व्यापक क्षमताओं का उपयोग करना है, समग्र विकास में उनकी सहभागिता को बढ़ावा है। युवा शक्ति मिशन से न केवल युवाओं में सृजनात्मकता का जागरण होगा बल्कि प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए यह एक ऐतिहासिक पहल भी है। इस मिशन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 15-29 साल के युवाओं को जोड़ा जाएगा।
Youth Shakti Mission | युवा शक्ति मिशन के हैं 5 स्तंभ
स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन (Swami Vivekananda Youth Shakti Mission) के तहत सरकार ने पांच स्तंभ तय किए हैं। इनमें संवाद, क्वालिटी एजुकेशन, सामर्थ्य, उद्यमिता-रोजगार, सामाजिक पहल और निगरानी शामिल हैं। संवाद स्तंभ के तहत सरकार युवाओं के साथ संवाद स्थापित करेगी। यह संवाद डिजिटल और ऑफलाइन प्रणाली से किया जाएगा। उन्हें करियर काउंसलिंग दी जाएगी। इस मिशन के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के साथ ही उन्हें सामाजिक योगदान के लिए संकल्पित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक
महत्वपूर्ण निर्णय
स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन 12 जनवरी, 2025 से शुरुआत@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh #CabinetDecisionsMP #CabinetDecisions #स्वामी_विवेकानंद_युवा_शक्ति_मिशन pic.twitter.com/PMWJcG0m0g
— School Education Department, MP (@schooledump) January 7, 2025
Youth Shakti Mission का मकसद युवाओं में शिक्षा, कौशल विकास और सामुदायिक सेवा जैसे प्रमुख नेतृत्व गुणों को विकसित कर उन्हें सक्षम बनाना है, जिससे वे प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें। युवा शक्ति मिशन के केंद्र में युवा है और वह राष्ट्र की प्रगति के केंद्र में भी वही है।
युवा शक्ति मिशन का क्या हैं उद्देश्य
Youth Shakti Mission का उद्देश्य आत्मविश्वास और उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए युवाओं में चुनौतियों का सामना करने का सामर्थ्य का जाग्रत करना। युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल प्रदान करना है। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार के साथ नशे से युवाओं को दूर रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सामाजिक बुराइयों (जैसे दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा आदि) के खिलाफ युवाओं को शिक्षित किया जाएगा।
राष्ट्र और राज्य के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति से युवाओं को जोड़ा जाएगा। एनसीसी, एनएसएस और एनवायके से युवाओं को जोड़ा जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से नेतृत्व, टीमवर्क और अनुशासन को प्रोत्साहित करना है। युवा शक्ति मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवा सशक्तिकरण के विजन की दिशा में सार्थक पहल है जिसके क्रियान्वयन से युवाओं को जनसहभागिता के माध्यम से सामुदायिक सेवा में शामिल करके उनमें सक्षम तथा कुशल नेतृत्व के गुण विकसित किये जाएंगे।