Ajab Gajab: फेमस रेस्टोरेंट में चिकन तलने वाली नेट से कर दी नाली सफाई, देखें वायरल वीडियो
Ajab Gajab Video: सोशल मीडिया पर अक्सर खाने को लेकर वीडियो वायरल होते रहते हैं। यदि आप भी दिनभर ऑफिस में बिजी रहते है और बाहर ही खाना खाते हैं तो यह वीडियो आपके काम का है क्योंकि एक रेंस्टोंरेट के कर्मचारी ने चिकन तलने वाली नेट से ही कर दी नाली की सफाई।
Ajab Gajab Video: सोशल मीडिया पर अक्सर खाने को लेकर वीडियो वायरल होते रहते हैं। यदि आप भी दिनभर ऑफिस में बिजी रहते है और बाहर ही खाना खाते हैं तो यह वीडियो आपके काम का है क्योंकि एक रेंस्टोंरेट के कर्मचारी ने चिकन तलने वाली नेट से ही कर दी नाली की सफाई। जिसमें अनहाइजीनिक तरीके से खाना पकते देखा जा सकता है।
मुंबई के एक रेस्टोरेंट का भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चिकन तलने वाले झारे से होटल का कर्मचारी ड्रेन साफ करता नजर आ रहा है। ये वीडियो वायरल हुआ तो खुद रेस्टोरेंट के मालिक को सफाई देने सामने आने पड़ा और असल बात बतानी पड़ी।
#MUMBAI | There is a hotel called ISTANBUL DARBAR near Kalpana Theater on Kurla West LBS Road, Mumbai, which is said to serve delicious food. Be careful if you eat something fried. Know the truth behind it.⤵️#viral #Viralvideo pic.twitter.com/1XOfGb3PaP
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) May 21, 2024
रेस्टोरेंट में चिकन के झारे से की नाली की सफाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सिराज नूरानी नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीले रंग की यूनिफॉर्म पहना शख्स नजर आ रहा है, जो किचन की ड्रेन साफ कर रहा है। इस ड्रेन को साफ करने के लिए वो जिस चीज का इस्तेमाल कर रहा है, वो चिकन तलने वाले बड़े झारे के समान नजर आ रहा है।
Also Read: Swati Maliwal को मिल रही दुष्कर्म की धमकियां, जानें क्या हैं मामला
ड्रेन क्लीन करते-करते कर्मचारी कैमरे की तरफ भी देख रहा है। शायद उसे शक है कि उसका वीडियो बन रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सिराज नूरानी ने लिखा कि, ‘कल्पना थियेटर, कुर्ला के पास एक होटल है इस्तांबुल दरबार, जो स्वादिष्ट खाने के लिए मशहूर है, लेकिन वहां का हाल क्या है।’
Also Read: Viral Video: लड़की लुंगी पहन निकली लंदन की सड़कों पर, देखें वायरल वीडियो
रेस्टोरेंट मालिक ने दी सफाई
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ उसके कुछ ही समय बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने भी एक वीडियो जारी किया और उस झारे की पूरी हकीकत बताई। ओनर ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया और कैप्शन में लिखा कि, ‘सुनी सुनाई बातों पर बिल्कुल न आएं।
Also Read: MP Weather: भोपाल में पारा 44 डिग्री के पार
रेस्टोरेंट में सफाई करने वाले झारे अलग हैं और चिकन फ्राई करने वाले झारे अलग हैं।’ ओनर का वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने भी झारे वाले वीडियो पर कमेंट किया कि, ‘ये पूरा मामला क्लियर हो चुका है।’