शादी का शूट के चक्कर में नाले में गिरी आंटी, आप भी देखें Viral Video
शादी ब्याह के दौरान कभी कबार कुछ ऐसा हो जाता है जो वाकई हैरान कर देता है, लेकिन जब उसका Viral Video सोशल मीडिया पर आता है तो इसे देखकर लोग अपनी हंसी भी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.
Viral Video today: इंटरनेट के इस दौर में कुछ भी चीज है वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता, भले ही कुछ सीरियस हो या मजेदार. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो आपको हंसाएगा भी और सोचने पर मजबूर भी कर देगा प्याज के जमाने में कोई किसी के लिए नहीं रुकता.
View this post on Instagram
दरअसल इंटरनेट पर एक महिला का वीडियो किसी Viral Video News की तरह तेजी से वायरल हो रहा है जो शादी के दौरान दूल्हा दुल्हन का बड़े मजे से वीडियो बना रही है. पर वीडियो बनाने के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देख आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. लेकिन वहां मौजूद लोगों का बर्ताव देखकर आपको गुस्सा भी आएगा.
आंटी जी को भारी पड़ गया वीडियो बनाना
इंस्टाग्राम पर hyderabadi__jaan नाम से बने पेज पर एक क्रिश्चियन वेडिंग का यह वीडियो शेयर किया गया है. इसमें आप देखेंगे कि एक क्रिश्चियन ब्राइड और ग्रूम एक दूसरे का हाथ थामे चलते हुए नजर आ रहे हैं और वहां खड़े लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.
इस दौरान काले रंग की ड्रेस में खड़ी एक महिला भी दूल्हा दुल्हन का वीडियो बना रही है, लेकिन उसकी नजर पीछे नाले पर नहीं गई और वीडियो बनाते बनाते वह धड़ाम से नाले में गिर गई. जिसके बाद वहां खड़े लोगों ने अपना हाथ देकर उन्हें ऊपर उठाया, लेकिन दूल्हा-दुल्हन को कोई फर्क नहीं पड़ा और इतना सब कुछ होते हुए देखने के बाद भी दोनों अपनी मस्ती में मगन चलते रहें.
दूल्हा दुल्हन से ज्यादा आंटी जी ने खींचा लोगों का ध्यान
सोशल मीडिया पर आंटी जी का यह गिरने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं, नेटीजंस इस पर खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ‘चाहे कुछ भी हो लेकिन दूल्हा-दुल्हन नहीं हिलने चाहिए’.
वहीं, कुछ लोगों ने इस पर लाफिंग इमोजी बनाई तो कई लोगों ने कमेंट किया कि, किसी के गिरने का ऐसा मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. इसके साथ ही कुछ लोगों की नजर इस पर भी पड़ गई कि महिला ने अपने फोन और पर्स को दूर फेंक दिया. जिससे वह पानी में नहीं गिरा और कमेंट किया कि एटलीस्ट उसने अपने पर्स और फोन को बचा लिया. कई लोगों ने कमेंट बॉक्स पर लिखा कि यही दुनिया की रीत है कोई किसी के लिए नहीं रुकता. तो एक में लिखा है इसी को कहते हैं बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.