बीच सड़क नेवला-सांप की लड़ाई, किसकी हुई शिकस्त- देखें Viral Video
Snake Viral Video: सांप और नेवले के बीच जानलेवा लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर का बताया जा रहा है। जानें इस लड़ाई में किसकी हुई शिकस्त?
Snake Viral Video: उज्जवल प्रदेश, हरपालपुर. सांप और नेवले की दुश्मनी के तमाम किस्से आपने पढ़ें होंगे। सांप नेवले की लड़ाइयां हिंदी फिल्मों में भी दिखाई जाती रही हैं। ऐसी ही जानलेवा लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर का बताया जा रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वीडियो हरपालपुर के सरसेड गांव में स्थित शिव मंदिर के पास का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सड़क के बीचोंबीच एक सांप और नेवला जमकर लड़ते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में एक काला नाग सड़क पार करते हुए दिखाई देता है।
नाग सड़क पार करने ही वाला होता है कि एक नेवला पहुंच जाता है। फिर दोनों के बीच लड़ाई छिड़ हो जाती है। इससे सड़क से गुजर रहे लोग थम जाते हैं। लोग इस लड़ाई का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद करने लगते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीड़ियो एक रेल कर्मी द्वारा मोबाइल में कैद किया गया बताया जात रहा है।
Snake का Viral Video
#WATCH | सांप और नेवले के बीच जानलेवा लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर का बताया जा रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। देखें VIDEO कौन जीता, किसकी हुई शिकस्त? pic.twitter.com/Iq0bEvvs0n
— Hindustan (@Live_Hindustan) September 11, 2024
सांप और नेवले के बीच की यह लड़ाई चलती देखी जा सकती है। इस लड़ाई में सांप पस्त पड़ता नजर आ रहा है। वहीं लेवला उस पर लगातार हमलावर नजर आ रहा है। सड़क से गुजर रहे लोग खड़े होकर लड़ाई खत्म होने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस लड़ाई में सांप हार जाता है। अंत में नेवाला उसे मुंह में दबाकर घसीटते हुए जंगल लेकर चला जाता है।