पापा के परी की एंट्री देख छूट जाएगी हंसी, Viral Video पर आए ऐसे कमेंट्स…
Ladki Ka Viral Video: इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह स्कूटी चलाते ही लड़की बैलेंस खो बैठती है और सीधा गेट से टंग जाती है. आगे जो हुआ सोच-सोचकर हंसेंगे.
सोशल मीडिया पर कब, कौन सी Video Viral हो जाती है, उसका पता लगा पाना असंभव है. ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक स्कूटी चला रही है एक लड़की (viral video Papa Ki Pari Ka Video) अचानक एक घर के गेट से टकरा जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की स्कूटी वापस मोड़ रही है, तभी अचानक उसने अचानक तेजी से एक्सीलेटर दे दिया.
वाह क्या Entry मारी है दीदी ने 😂❤️ pic.twitter.com/Uepsmy4KLo
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 30, 2022
लड़की ने चलाई गजब की स्कूटी
वायरल हो रहे इस वीडियो (viral video papa ki pari scooty accelerator) को देख पता चलता है कि लड़की बाहर से आती है और अब वो स्कूटी को घर में पार्क करना चाहती है. जैसे ही वो उसे स्टार्ट करती है स्कूटी साधा गेट पर जा भिड़ती है. इतना ही नहीं वो स्कूटी के साथ गेट पर खुद भी टंग जाती है. अब इस वीडियो पर नेटिजन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
ALSO READ
- Ajab Gazab : खुद को बाजी में लगा मकान मालिक से लूडो में हारी महिला, पति दर-दर की ठोकरें खाने मजबूर
- Ajab Gazab News : शादी के मंडप में बैठ लैपटॉप पर काम कर रहा था दूल्हा
- Ajab Gazab News : कालिया बंदर को उम्रकैद, महिलाओं और बच्चों को बनाता था अपना शिकार
- Ajab Gazab News : खूबसूरत दिखने के लिए 10 साल की उम्र से प्लास्टिक सर्जरी करवा रही है युवती
लड़की ने जिस तरह से स्कूटी पर अपना बैलेंस खो दिया उसे देख हर किसी की हंसी छूट रही है. इस वीडियो को @Gulzar_sahab नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन में लिखा है, ‘वाह क्या एंट्री मारी है दीदी ने.’ चंद सेकेंड का यह वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, ‘वाह क्या Entry मारी है दीदी ने.’ इस वीडियो को 283 K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, वीडियो पर 9 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. गौरतलब है कि वीडियो पर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, वाह दीदी. दूसरे यूजर ने लिखा, अरे मोरी दादा यू का था. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘Female version of गाड़ी तेरा भाई उड़ाएगा.’ इसके अलावा,एक यूजर ने लिखा, ‘वो गेट बीच में आ गया नही तो मकान के आर पार……’