सिर घुमा देगा लोहे के रिंग्स वाला ये Puzzle Video, आप भी करें सॉल्व

Viral Video Puzzle With Iron Rings: गेम को देखकर यकीनन किसी का भी सिर चकरा जाएगा और वो भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि, क्या वाकई में इसे स़ॉल्व किया जा सकता है. यकीन न हो तो देख लें वीडियो.

Puzzle With Iron Rings: आज हम एक ऐसा पजल लेकर आएं, जो आपको नामुमकिन सा लगेगा. इस पजल को देखकर एक बार के लिए तो आपका सिर ही चकरा जाएगा कि, क्या सच में इसे स़ॉल्व किया जा सकता है, लेकिन वीडियो के अंत में इस पजल को सॉल्व कर लिया जाता है. चलिए वीडियो देखते हैं, आप भी अपनी समझदारी का टेस्ट लेकर देखिए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक क्रास शेप रिंग दोनों तरफ से रॉड्स के बीच फंसी हुई है, जिसे निकलाना नामुमकिन सा लगता है. वीडियो की शुरुआत में ही दिखाया गया है कि, दोनों तरफ से रास्ता बंद है और कहीं से भी इस रिंग को निकालने की जगह नहीं है, लेकिन एक बेहतरीन ट्रिक को लगाकर इस लोहे के बीच से रिंग को निकाल लिया जाता है. वीडियो का अंत देख कर आप भी चौंक जाएंगे और लूप पर इसे देखेंगे कि भाई आखिर कैसे इसे इतनी आसानी से निकाल लिया गया.

यहां देखें Puzzle Video

लोग बोले- विश्वास नहीं होता

ट्विटर पर इस वीडियो को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 18 सौ से अधिक लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ग्रेट..अगर मैंने इसे नहीं देखा होता, तो मुझे विश्वास ही नहीं होता.’ वही दूसरे ने लिखा, ‘क्या ये इतना आसान है, विश्वास नहीं होता.’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘भाई कैसे कर लिया, कमाल है.’

Show More
Back to top button
Join Our Whatsapp Group