जबरदस्त स्टंट का Viral Video देख लोगों के उड़े होश, दौड़ाई एक साथ दो साइकिल

Viral Stunt Video: Latest Trending Videos, HD Viral Videos, Today's Top Viral Video, Funny Video, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स एक नहीं, बल्कि एक साथ दो-दो साइकिलों पर सवार होकर हैरतअंगेज स्टंट दिखाता नजर आ रहा है.

Viral Video Man Doing Stunt On Two Cycles: दुनियाभर में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर अक्सर हैरतअंगेज स्टंट से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर अक्सर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. इनमें से कुछ स्टंट को परफॉर्म करने से पहले काफी बार प्रैक्टिस की जाती है, ताकि वह स्टंट दूसरों को दमदार लगे. हाल ही में एक ऐसा ही कमाल का स्टंट इंटरनेट पर लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक शख्स साइकिल पर गजब की स्टंटबाजी करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स एक नहीं, बल्कि एक साथ दो-दो साइकिलों को अजीबोगरीब ढंग से चलाता नजर आ रहा है. यकीनन आपने शायद ही इससे पहले ऐसा कोई स्टंट देखा होगा. यूं तो इंटरनेट पर स्टंटबाजों के ये हैरतअंगेज स्टंट आसान नहीं होते. इनके पीछे काफी मेहनत छिपी होती है, जिसके बाद ही ये निखर के सामने आते हैं, जैसा कि वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक शख्स दो-दो साइकिलों पर सवार होकर गली-मोहल्लों से होते हुए नागिन से बलखाता नजर आ रहा है.

Also Read: गड्ढे में गिरे बेजुबान की मदद के लिए पहुंची JCB, ट्रेंड हो रहा Viral Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को it_z_anil_ नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस तरह का बैलेंस करना हर किसी के लिए संभव नहीं है.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘यह एक गजब का टैलेंट है.’ पांचवें यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए लिखा, ‘अगर गलती से गिर गए ना तो चोट बड़ी भंयकर लग सकती है.’

Related Articles

Back to top button