मासूम को गोद में ले लगाने लगी सिगरेट के कश, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक महिला मासूम बच्चे को गोद में लेकर सिगरेट के कश लगा रही है और धुंए की गंध मासूम को बर्दाश्त नहीं होती और वह खांसने लगता है।
Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक महिला मासूम बच्चे को गोद में लेकर सिगरेट के कश लगा रही है और धुंए की गंध मासूम को बर्दाश्त नहीं होती और वह खांसने लगता है। इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कंटेंट क्रिएटर्स वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।
कभी खतरनाक कार स्टंट्स से लेकर पिस्तौल के साथ डांस तक आम बात हो गई है। एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों सामने आया है जिसे देखकर लोग भड़के हुए हैं। इस क्लिप में एक महिला नवजात बच्चे को अपनी गोद में लेकर स्मोक करती नजर आ रही है। वीडियो शुरू होते ही महिला अपना सिर कैमरे की ओर घुमाती है। उसके हाथ में सिगरेट है और वह धुंए के गुबार उड़ाए जा रही है।
Feel terrible for kids around these reel monsters pic.twitter.com/VujAzvmClj
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) June 17, 2024
इस वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें मासूम बच्चे को सिगरेट के धुंए की गंध बर्दाश्त नहीं होती और वह खांसने लगता है। ऐसा लगता है जैसे कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही हो। इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भड़के हुए हैं। इसे लेकर वीडियो में दिख रही महिला के प्रति लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है।
Also Read: कुर्बानी के बकरे पर लिखा राम, ऐसे बची बकरे की जान, जानें क्या हैं मामला
दीपिका नारायण भारद्वाज नाम की एक्स यूजर ने क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, ‘बच्चे के लिए बहुत बुरा लग रहा है, यह रील राक्षस जो उसके पास है।’ उन्होंने दूसरी पोस्ट में कहा कि वीडियो में दिख रहा यह बच्चा उस महिला का नहीं है। मैंने उसकी टाइम लाइन देखी मगर वह किसी अन्य रील में नजर नहीं आया। उसने जरूर किसी और का बच्चा लिया होगा।’
वीडियो देख भड़के इंटरनेट यूजर्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने इसे देखने के बाद कमेंट किया, ‘यह महिला बीमार है और उसके खिलाफ बाल शोषण का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।’ दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, ‘मैं यह कह सकता हूं कि बच्चा उसका नहीं है।
Also Read: कांग्रेस विधायक ने बकरीद की शुभकामना संदेश में छपवाई गाय की तस्वीर; देखें वीडियो
वह तो बच्चे को पकड़ना भी नहीं जानती है। बच्चा सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि माता-पिता अपने बच्चों को ऐसे गैर-जिम्मेदार लोगों से दूर ही रखेंगे।’ इसी तरह कई लोगों ने महिला के प्रति अपना गुस्सा जताया और उस पर ऐक्शन लिए जाने की मांग की है।
Bihar Bridge Collapsed: बिहार में करोड़ों की लागत से बना ब्रिज गिरा, देखें वायरल वीडियो