चलते ट्रक में ‘Dhoom’ स्टाइल में की चोरी, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: शाजापुर. प्रदेश के शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार तीन चोरों ने एक चलते ट्रक से चोरी को अंजाम दिया। एक कार में सवार किसी शख्स ने इस पूरे घटना को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। वायरल हो रहे इस वीडियो में चोर ट्रक से सामान चुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि ट्रक सड़क किनारे चल रहा है।
देखें चोरी का वीडियो
इस वायरल वीडियो में दो शख्स ट्रक के ऊपर से चोरी का सामान सड़क पर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि तीसरा साथी मोटरसाइकिल पर पीछे-पीछे चल रहा है। सामान को ट्रक से फेंकने के बाद, दो चोर तेजी से चलती ट्रक से मोटरसाइकिल पर बैठ जाते हैं।
ये वीडियो आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मध्यप्रदेश में शाजापुर जिले की है। बाइक सवार 3 चोर चलते ट्रक से सामान चुरा रहे हैं। हालांकि इस घटना में ऐसा भी लगता है, जैसे ट्रक ड्राइवर की मिलीभगत हो। चोरी होने तक ट्रक साइड चलता रहा। चोरी पूरी होते ही ट्रक की साइड बदल गई… pic.twitter.com/FfhIZHpJps
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 25, 2024
इंटरनेट यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर इंटरनेट यूजर्स कई सवाल खड़े कर रहे है। किसी का कहना है कि इस चोरी में ट्रक की भी मिली भगत है तो वहीं कई मान रहे है कि ऐसी चोरी आम है। एक यूजर ने लिखा कि ‘गाड़ी की रफ्तार देखिए, पक्का मिली भगत है।’
Also Read: Lottery Sambad Today Result May 24, 2023: आज इनकी खुली किस्मत
तो वहीं, एक यूजर ने लिखा कि ‘ट्रक ड्राइवर की मिलीभगत नहीं होती, यहां ट्रक चालक को अपने प्राणों की चिंता होती है। यदि ट्रक रोक लिया तो चालक गया समझो और चोर के लपेटे में आने पर धीमा ना किया तो भी यही परिणाम।’
पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाजापुर के बीच हाइवे पर दिन-दहाड़े चोरी होती है। ट्रक चालकों ने भी चोरी की कई शिकायतें दर्ज करवाई है। हालांकि, ताजा वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है।
Also Read: भारतीय ज्योतिष ने की भविष्यवाणी, 25 दिन बाद होगा तृतीय विश्व यूद्ध !
इससे पहले भी आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोरों ने एक ट्रक में से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस हाईवे पर हर दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
बाइक पर फिर रोमांस करते दिखे कपल, Video हुआ Viral, पुलिस ने दर्ज किया मामला