Viral Video: उफनते पानी में क्रेन की मदत से डूब रहे बछडे को बचाया
Viral Videos में देखा जा सकता है कि कैसे पानी में एक बछड़ा तेजी से आगे बढ़ता हुआ जा रहा है. ऐसे में शख्स क्रेन की मदद से बछड़े को उठाता है और जमीन पर सुरक्षित रख देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही भा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
Viral Video Social Media: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बछड़ा पानी के तेज बहाव में बह रहा था.
वो डूबने वाला ही था, तभी क्रेन ऑपरेटर ने क्रेन की मदद से सही वक्त पर बछड़े को उठाकर उसे नई ज़िंदगी दी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा भा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
देखें Viral Video
A crane operator saves a calf who fell in a water canal with incredible timing, in Iğdır, Turkey
How Cow !!!
The ultimate claw game. 🔥 pic.twitter.com/VQiO42VjKo— Wall Street Silver (@WallStreetSilv) June 25, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पानी में एक बछड़ा तेजी से आगे बढ़ता हुआ जा रहा है. ऐसे में शख्स क्रेन की मदद से बछड़े को उठाता है और जमीन पर सुरक्षित रख देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही भा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
Also Read
- Sariya Cement Rate Today: जानिए आज 26 जून 2023 के Sariya Cement ka Rate
- PM Modi Shehdol Visit Cancel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा हुआ रद्द, CM शिवराज ने दी जानकारी
- Oppo A77s पर मिल रहा 14 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, देखें डिटेल
इस वीडियो को WallStreetSilv नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. 27 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर 35 हज़ार से ज़्यादा लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्रेन ड्राइवर ने बहुत ही नेक कार्य किया है. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही सुंदर कार्य.