Viral Video: कैमरे में कैद हुआ सांप का हैरतअंगेज कारनामा, फुर्ती देख छूटे लोगों के पसीने
Viral Video Snake: महज 20 सेकंड के इस चौंका देने वाले वीडियो में एक विशालकाय सांप नजर आ रहा है, जो बड़े ही गजब तरीके से पेड़ पर चढ़ता दिखाई पड़ रहा है. वीडियो को अब तक 7.1 मिलियन बार देखा जा चुका है.
Saanp Ka Viral Video : वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स को हैरत में डाल देते हैं. कभी उनका शिकार करने का तरीक चौंका देते हैं, तो कभी उनके आने-जाने का तरीका देखकर लोगों का दिमाग चकरा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें एक विशाल सांप का कारनामा देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं.
आपने अब तक सांपों को रेंगते ही देखा होगा, लेकिन हाल ही में सामने आये इस वीडियो में एक विशालकाय सांप अपने पूरे शरीर को रस्सी की तरह घसीटते बड़े ही गजब तरीके से पेड़ पर चढ़ रहा है. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
यहां देखें saanp Ka Viral Video वीडियो
If you didn't know, this is how the Reticulated Python climbs a tree.
This sped up footage really demonstrates how snakes are just a muscular tube. pic.twitter.com/Kt5t2JiMvX
— Curious Archive (@curious_archive) August 5, 2022
इस चौंका देने वाले वायरल वीडियो में सांप के रेंगने की स्टाइल लोगों के होश उड़ा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बड़ा सा सांप एक पेड़ पर बड़ी फुर्ती में चढ़ता नजर आ रहा है. इस दौरान सांप का पेड़ पर चढ़ने का तरीका देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कैसे अपनी हर चाल के साथ सांप काफी दूरी पल भर में तय कर रहा है.
Also Read
- Wather Update News : खंडवा, बुरहानपुर के रास्ते प्रदेश में आएगा मानसून, आज 16 जिलों में होगी बारिश
- DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है डबल बढ़ोतरी!
- NECC Egg Rate Today : 09 June 2023 आज अंडे का भाव
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 7.1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. इसी साल 6 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं, जबकि 9 सौ से ज्यादा लोग इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अब यहीं देखना था.’
Tom Cruise के साथ उनके बॉडी डबल्स की तस्वीर ने किया कन्फ्यूज़, पूछा- कौन है असली…