Viral Vedio: भालू का धैर्य और एकाग्रता देख बिजनेसमैन भी हुए कायल, देखें वीडियो

Viral Vedio: अपने जीवनयापन के लिए जंगली जानवर किसी न किसी दूसरी जीव पर निर्भर रहते हैं. अधिकांश जानवर तो किसी छोटे जीव को ही अपना निवाला बनाकर भूख शांत करते हैं.

Viral Vedio: अपने जीवनयापन के लिए जंगली जानवर किसी न किसी दूसरी जीव पर निर्भर रहते हैं. अधिकांश जानवर तो किसी छोटे जीव को ही अपना निवाला बनाकर भूख शांत करते हैं. शेर, चीता और बाघ जैसे जानवर जहाँ खुद से कमजोर लेकिन बड़े आकार के जानवरों को अपना शिकार बनाते हैं. तो वहीं भूरे भालू मछलियों को लपकने में माहिर होते हैं. लेकिन बहती नदी से मछलियों को पकड़ना इतना आसान नहीं होता. इसके लिए धैर्य और एकाग्रता की जरूरत होती है. जिसके दम पर सफलता जरूर मिलती है.

फेमस बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट @anandmahindra पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें नदी किनारे बैठा एक भूरा भालू अपनी एकाग्रता और धैर्य से मछली का इंतजार करता है और मौका मिलते ही उसे नदी से खींच लेता है. वीडियो के जरिए आनंद महिन्द्रा ने एकाग्रता का महत्त्व समझाने की कोशिश की, जिसे 28 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.

बहती नदीं से भालू ने किया मछली का शानदार शिकार

वायरल वीडियो में एक भालू नदी किनारे चुपचाप बैठा एकटक बहती नदी को देख रहा हैं. दरअसल उसने नदी पर अपना ध्यान इसलिए एकाग्र किया है, क्योंकि इसी नदी से उसे मिलेगा अपना निवाला, यानी नदी की धार के विपरीत चलने वाली मछलियों को पकड़ने के लिए भालू इतनी शांति से बैठा है.

ALSO READ: रेस्टोरेंट के फर्श पर वर्चस्व की लड़ाई लड़ते दो ज़हरीले सांप का Viral Video

ताकि नजर पड़ते ही वो उसे धर दबोचे और उससे कोई चूक ना हो जाए. ध्यान और एकाग्रता के चलते मछली नजर आते ही भालू ने ऐसा झपट्टा मारा कि नदी के भीतर से मछली को दबोचकर ही बाहर आया. यानी उसे पहले हमले में ही मिल गई सफलता.

नज़र पड़ते ही झट से धर दबोचा

नदी से मछली पकड़ते भालू के वीडियो के जरिए बिजनेसमैन आनंद महिन्द्रा ने एकाग्रता को सफलता की सीढ़ी बताया. और कैप्शन में लिखा- ‘ध्यान. एकाग्रता. सफल क्रिया की ओर ले जाता है’. वहीं एक यूज़र ने लिखा- ‘एकाग्रता हमें अपना पूरा ध्यान हाथ में लिए काम पर लगाने की अनुमति देती है, जो हमारी उत्पादकता, रचनात्मकता और समग्र प्रभावशीलता को बढ़ा सकता है.

ALSO READ: ड्राइवर ने ऑटो को जुगाड़ से बना दिया Wagon R, देखें Viral Video

हम ध्यान और एकाग्रता के माध्यम से इन गुणों को विकसित करके कार्रवाई करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की अपनी क्षमता में सुधार कर सकते हैं’. वहीं एक और ने लिखा- ‘शानदार कैच. प्रकृति सब कुछ सिखाती है’. तो वहीं एक ने लिखा- ‘जब हम ध्यान करते हैं, तो हम अपने दिमाग को ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रशिक्षित करते हैं और अपने विचारों और भावनाओं के बारे में अधिक जागरूक हो जाते हैं’.

Delhi Metro Oral Sex Video: अब दिल्ली मेट्रो का ओरल सेक्स का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

Related Articles

Back to top button