Viral Video: मिर्चा खाओ, खाना न खाओ, पेट भर पर मिर्चा आओ.. न खइओ तो पछतइयो, कुछ ऐसे बेच रहा था मिर्च, देखें वीडियो

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल फूड आइटम्स को बेचने के अजब-गजब तरीके वाले वीडियो खूब वायरल हो रहे है. कुछ समय पहले लाल-लाल तरबूज बेचते एक फ्रूट वाले का वीडियो वायरल हुआ था

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल फूड आइटम्स को बेचने के अजब-गजब तरीके वाले वीडियो खूब वायरल हो रहे है। कुछ समय पहले लाल-लाल तरबूज बेचते एक फ्रूट वाले का वीडियो वायरल हुआ था तो वहीं अब मिर्ची बेचते एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। वीडियो क्लिप में सब्जी वाला हरी-हरी मिर्च बेच रहा है, लेकिन उसका तरीका इतना अनोखा है जो लोगों को खूब गुदगुदा रहा है। वीडियो 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा रहा है।

‘मिर्चा खाओ, खाना न खाओ’

शिराज खान नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें शख्स अनोखे अंदाज में मिर्ची बेच रहा है। मिर्च भी कमाल की है, एकदम मोटी और फूली-फूली। मिर्ची वाला जोर-जोर से चिल्लाते हुए बोलता है ‘मिर्चा खाओ, खाना न खाओ, पेट भर पर मिर्चा आओ.. न खइओ तो पछतइयो, खाओ-खाओ आधा किलो खाओ..’। मिर्ची वाले का ये अंदाज देख आस-पास से गुजरते हुए लोग मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

ऐसे लगा गुलाब जामुन बेच रहे हो

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 1 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं। वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मिर्चा बेच रहा है या गुलाब जामुन।

ALSO READ

दूसरे ने लिखा, अरे भाई आग लगा रखी है तुमने तो. तीसरे यूजर ने लिखा, कौन खाए इतना मिर्चा सुबह प्रॉब्लम होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा, भाई मेरी हंसी नहीं रुक रही है. वहीं एक ने लिखा, खाओ मिर्चा, जाओ तिरछा।

CG Board Result 2024: 10वीं, 12वीं रिजल्‍ट का कल दोपहर 12.30 बजे होगा जारी, देखें डिटेल

Related Articles

Back to top button