Viral Video: ग्राहक को गर्मी से बचाने ऑटो में ही लगवा लिया कूलर
Social Media Viral Video: इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.9 मिलियन यानी 39 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 3 लाख 38 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
Social Media Viral Video: लगातार बढ़ती गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. हालांकि बीच-बीच में बारिश तो रही है, लेकिन जैसे ही बारिश रूक रही है, भयंकर गर्मी अपना कहर बरपाना शुरू कर देती है. ऐसे में भला लोग करें भी तो क्या करें. खासकर वैसे लोग, जो रिक्शा चलाते हैं, ऑटो चलाते हैं और दिनभर गर्मी में काम करते रहते हैं. कार और बसें तो आजकल एसी वाली ही आ रही हैं, बस एसी ऑन करिए और गर्मी से तुरंत राहत मिल जाती है, लेकिन ऑटो चलाने वाले लोग भला गर्मी से कैसे राहत पाएं? ऐसे में एक ऑटो वाले भैया ने गजब का जुगाड़ किया है. उन्होंने ऑटो के पीछे कूलर लगवा दिया है, ताकि गर्मी से राहत पा सकें.
आपने देखा होगा कि जब ज्यादा गर्मी पड़ती है तो ऑटो में बैठे लोग भी परेशान हो जाते हैं, क्योंकि हवा तो चल नहीं रही होती है और भयंकर धूप की वजह से ऑटो ऊपर से भी एकदम गर्म हो जाता है, जो लोगों के पसीने छुड़ा देता है. अब ऐसे में अगर कोई ऑटो वाला अपनी गाड़ी में कूलर लगवा ले तो हैरानी तो होगी ही. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऑटो धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, जिसपर पीछे की ओर एक छोटा सा कूलर लगा हुआ है. देखने से तो ऐसा नहीं लग रहा कि उस कूलर को ऑटो वाला कहीं डिलीवर करने जा रहा है, बल्कि देख कर ही पता चल रहा है कि उसे ऑटो वाले ने ऑटो में परमानेंट फिट करवा दिया है, क्योंकि वो हिल-डुल भी नहीं रहा है. गर्मी से निजात पाने का ये एक बढ़िया जुगाड़ है.
देखिए वायरल वीडियो
Social Media Viral Video, Video Viral Video, Youtube Viral Tags, Youtube Shorts Viral Tags, Instagram Video, Instagram Video Download, Instagram Reels Download, Story Saver Instagram, Reels Viral
View this post on Instagram
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर kabir_setia नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.9 मिलियन यानी 39 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 3 लाख 38 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
Social Media Viral Video, Video Viral Video, Youtube Viral Tags, Youtube Shorts Viral Tags, Instagram Video, Instagram Video Download, Instagram Reels Download, Story Saver Instagram, Reels Viral
एक यूजर ने लिखा है, ‘ये अपना बिहार है, यहां कुछ भी हो सकता है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘गर्मी में भी ठंडी का अहसास’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘इंडिया तरक्की कर रहा है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए ये आविष्कार’.