रोंगटे खड़े कर देगा Viral Video, देखते ही देखते American Yeel को निगल गया सांप

वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video On Social Media) में सांप, यील पर भारी पड़ता हुआ दिख रहा है लेकिन इस लड़ाई का अंत देखने के लिए आप वीडियो अंत तक देखिए.

Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप और यील (American Yeel) के बीच ज़िंदगी और मौत का संघर्ष चल रहा है. अमेरिकन यील जान बचाने का पूरा ज़ोर लगा रहा है, लेकिन सांप उसे खींचकर किनारे ला चुका है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यील को बड़े सांप के चंगुल में फंसे हुए देखा जा सकता है. वीडियो (Viral Video On Social Media) में एक काले और मोटे सांप की पकड़ में फंसे हुए यील को लड़ते हुए देखा जा सकता है. सांप यहां यील पर भारी पड़ता हुआ दिख रहा है लेकिन इस लड़ाई का अंत देखने के लिए आप वीडियो अंत तक देखिए.

सांप यील को निगरने के लिए है तैयार

वायरल हो रहे वीडियो में एक वॉटरस्नेक को सूखे पत्तों के बीच एक अमेरिकन यील के साथ देखा जा सकता है. इस यील का साइज़ सांप की कुल लंबाई से आधे से ज्यादा है. आमतौर पर समंदर के किनारे मिलने वाले यील को सांप अपने साथ लड़ते-लड़ते सूखी पत्तियों के बीच खींच लाया है. इन दोनों के संघर्ष को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यील का साइज़ बड़ा होने की वजह से सांप उसे बड़ी मशक्कत करके निगल पा रहा है. वे पहले तो समंदर के किनारे ही लड़ रहे थे लेकिन बाद में वे पानी से अलग हटकर किनारे पहुंच गए, जहां सांप, यील पर भारी पड़ रहा है.

डरावना है सांप का वीडियो

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस वीडियो को Wildlife Resources Division – Georgia DNR नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 27 हज़ार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और और सैकड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है. वीडियो के साथ ये जानकारी दी गई है कि Liberty County स्वैम्प में एक बायलॉजिस्ट ने इस वीडियो को बनाया.

Related Articles

Back to top button