10वीं में 50 % अंक लाने वाले श्रमिकों के बच्चे के खाते में आएंगे 10 हजार रुपए
Child of Worker : हर राज्य की तरह महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 2025 के परीक्षा परिणाम में बड़ी बात ये है कि 50 % अंक लाने वाले श्रमिकों के बच्चों को 10 हजार रुपए देने का निर्णय लिया है।

Child of Worker : उज्जवल प्रदेश डेस्क. हर राज्य की तरह महाराष्ट्र शिक्षा बार्ड ने भी कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 2025 के परीक्षा परिणाम में बड़ी बात ये है कि 50 % अंक लाने वाले श्रमिकों के बच्चों को 10 हजार रुपए देने का निर्णय लिया है। बता दें कि 2025 में महाराष्ट्र SSC परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 94 फीसदी से ज्यादा रहा। हालांकि इस बार बाजी लड़कियों ने नहीं बल्कि लड़कों ने मारी है।
सरकार से 10,000 रुपये मिलना तय
महाराष्ट्र में एक योजना Educational Assistance to the 10th to 12th Students है। योजना के तहत छात्र-छात्रा के 10वीं-12वीं में 50 फीसदी नंबर आते हैं तो सरकार की तरफ से 10,000 रुपये दिए जाएंगे। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार योजना रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों के लिए ही है।
सरकार का उद्देश्य है कि पैसा पढ़ाई में बाधा न बने
महाराष्ट्र में कल्याणकारी मंडल (MBOCWW) द्वारा रजिस्टर्ड मजदूरों के लिए विभिन्न तरह की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमे में से एक है ’10वीं से 12वीं के छात्रों को आर्थिक मदद’।
इस योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम दो बच्चों को 10वीं तथा 12वीं क्लास में 50 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर आने पर छात्रवृत्ति दी जाती है। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार श्रमिक के पुत्र या पुत्री के 10वीं या 12वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इस छात्रवृत्ति का लाभ सिर्फ श्रमिकों के बच्चों को ही मिलेगा।
योजना की यह विशेषताएं
- 10वीं या 12वीं में 50% नंबर लाने पर 10,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी
- कामगार मजदूरों व श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश करना
- मजदूरों के मजदूरों को भी पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ने का बराबर का मौका देना
छात्रवृत्ति की योजना के लिए यह है पात्रता
- छात्र के माता या पिता महाराष्ट्र बिल्डिंग व निर्माण श्रमिक वेलफेयर बोर्ड के सदस्य हो।
- छात्र या छात्रा और उसका परिवार महाराष्ट्र का स्थायी नागरिक हो
- आवेदक के 10वीं या 12वीं में कम से कम 50% नंबर होने चाहिए