10th 12th Board Result 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी

UP Board 10th 12th Result 2024 : यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in पर चेक करें।

UP Board 10th 12th Result 2024 Declared : यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट upresults.nic.in , upmsp.edu.in , results.upmsp.edu.in पर चेक किया जा सकेगा। 10वीं में 89.55 प्रतिशत पास हुए जबकि इंटर में 82.60 फीसदी पास हुए। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हाई स्कूल में 86.05 प्रतिशत बालक पास हुए और 93.40 प्रतिशत बालिका पास हुईं। इस तरह लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। बेटियों ने फिर बाजी मारी। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 77.78 प्रतिशत बालक और 88.4 2 फीसदी बालिका पास हुईं। इस तरह इंटर में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा।

22 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 1,84,986 व इंटर 1,39,022) गैरहाजिर थे। इस साल 29,47,311 परीक्षार्थी हाईस्कूल में थे और 25,77,997 विद्यार्थी इंटर में पंजीकृत थे। इस साल 8265 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी।

पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 89.78 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 75.52 फीसदी रहा था। पिछले अकादमिक वर्ष (2022-2023) में 10वीं में कुल 89.78 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे। लड़कों का रिजल्ट 86.64 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 93.34 फीसदी रहा। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( UP board results for class 10th ) में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था।

ALSO READ

डिजीलॉकर से ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से DigiLocker ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • आधार कार्ड नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें।
  • क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजीलॉकर खाते में लॉगिन करें।
  • अब उत्तर प्रदेश बोर्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां 10वीं (हाई स्कूल) बोर्ड परीक्षा का चयन करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  • यहां मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी और अपना परीक्षा परिणाम देखें।

बीते साल 10वीं में ये थे टॉपर

  • प्रियांशी सोनी (98.33 प्रतिशत)
  • कुशाग्र पांडे (97.83 प्रतिशत)
  • मिश्कात नूर (97.83 प्रतिशत)

https://ujjwalpradesh.com/lifestyle/gadgets/samsung-galaxy-s21-fe-5g-with-mrp-of-%e2%82%b9-70-thousand-is-available-for-just-rs-30000/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button