INDORE में 18 वर्षीय IIT छात्र की SILENT ATTACK से मौत
INDORE में एक IIT की तैयारी कर रहे छात्र को साइलेंट अटैक आया है। इस अटैक में छात्र की मौत हो गई है।

INDORE: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर (INDORE) से हार्ट अटैक (SILENT ATTACK) को लेकर एक परेशान करने वाली खबर है। जिले में एक IIT की तैयारी कर रहे छात्र (Student) को साइलेंट अटैक आया है। इस अटैक में छात्र की मौत (Dies) हो गई है। छात्र अपने बड़े भाई के साथ किराये के मकान में रह रहा था। यहीं दोनों भाई तैयारी कर रहे थे।
भंवरकुआं थाना क्षेत्र के चितावद में रहने वाला 18 वर्षीय पीयूष की मौत से छात्रों के बीच शोक की लहर है। उसके साथियों को इस घटना ने हैरानी में डाल दिया है। वहीं, छात्र के मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हाल है। मृतक छात्र मुरैना जिले का मूल निवासी था।
डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया
मिली जानकारी के अनुसार, पीयूष देर रात हर दिन की तरह पढ़ाई कर रहा था। तभी उसके सीने में जोर से दर्द उठा। बड़े भाई को इसकी जानकारी दी। तो उन्होंने तुरंत वैकल्पिक रूप से रखी हुई कुछ दवाइयां दी। लेकिन आराम नहीं हुआ। तो तुरंत पास स्थित नजदीक के एक अस्पताल में ले गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
बयानों के आधार पर जांच कर रही पुलिस
इसके बाद डॉक्टरों ने प्रारंभिक तौर पर पुलिस और परिजनों को साइलेंट अटैक आने के कारण मौत होने की पुष्टि की है । मूलतः मुरैना का रहने वाला था मृतक। वहीं, अब पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर संभवत: हार्ट अटैक आने के कारण ही मौत होने की पुष्टि हुई है।