20 हजार हर महीने मांगती थी घूस, उज्जैन में रंगे हाथ पकड़ी गई महिला थाना प्रभारी

उज्जैन
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला थाना प्रभारी मुन्नी परिहार आगर-मालवा जिले में कानड़ थाने पर तैनात थी। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी सट्टा व्यापार चलाने के लिए एक व्यक्ति पर दबाव डाल रही थी। इससे परेशान होकर उस व्यक्ति ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी को लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

सट्टा व्यापार के लिए बना रही थी दबाव
कानड़ निवासी रितेश ने बताया कि साल 2021 में उसे गल्ले के व्यापार में नुकसान होने लगा था। इसके बाद उसने सट्टे का व्यापार शुरू किया था। सट्टा व्यापार पर पुलिस की मेहरबानी बनी रहे, इसके लिए कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार हर महीने उससे 20 हजार रुपए घूस लेती थी। रितेश के मुताबिक कुछ समय बाद उसने व्यापार बंद कर दिया। लेकिन थाना प्रभारी मुन्नी परिहार लगातार दबाव बनाकर सट्टा चलाने के लिए कह रही थी। साथ ही इसके लिए हर महीने 20 हजार रुपए रिश्वत भी मांग रही थी।

नोट फेंके पर हाथों में लगा रंग
इस महीने थाना प्रभारी मुन्नी परिहार ने 29 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उसने कहा था कि 9 हजार रुपए पहले के बाकी हैं और इस महीने के 20 हजार मिलाकर 29 हजार दो। कार्यवाहक लोकायुक्त डीएसपी राजकुमार ने बताया कि आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए ट्रैप आयोजित किया गया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी ने अपने ऑफिस में ही नोटों को फेंक दिया, लेकिन हाथों में रंग लग गया। बातचीत का ऑडियो भी है और पैसे बरामद कर लिए गए हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button