UP की 41 साल की मुस्लिम महिला ने 20 साल के बेटे के सामने जन्मा 14वां बच्चा

UP के हापुड़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की 108 नंबर एंबुलेंस में 41 वर्षीय मुस्लिम महिला ने अपने 14वें बच्चे को जन्म दिया हैं। महिला का सबसे बड़ा बेटा 20 साल का है।

UP: उज्जवल प्रदेश, हापुड़/लखनऊ. यूपी के हापुड़ जिले में स्वास्थ्य विभाग की 108 नंबर एंबुलेंस में 41 वर्षीय (41 Year) मुस्लिम महिला (Muslim Woman) ने अपने 14वें बच्चे (14th Child) को जन्म (Birth) दिया हैं। एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा होने ईएमटी और पायलट ने प्रसव किट से प्रसव कराया। जच्चा और बच्चा दोनां स्वस्थ्य है। महिला का सबसे बड़ा बेटा (Son) 20 साल (20 year) का है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला बजरंगपुरी निवासी इमामुद्दीन मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसकी 41 वर्षीय पत्नी गुड़िया को गुरुवार की शाम को प्रसव पीड़ा हुई। इमामुद्दीन अपनी गर्भवती पत्नी को पबला रोड स्थित सीएचसी लेकर पहुंचा। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया था।

इमामुद्दीन एंबुलेंस से लेकर मेरठ मेडिकल के लिए निकला तो रास्ते में ही गुड़िया को एंबुलेंस को प्रसव पीड़ा हुई। हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस के ईएमटी कर्मवीर और पायलट हमेश्वर ने एंबुलेंस में ही लगी प्रसव किट की मदद से गुड़िया का प्रसव कराया। इस दौरान उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद एंबुलेंस से जच्चा और बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने दोनों की जांच कर स्वस्थ घोषित किया। इसके बाद चिकित्सकों ने जच्चा और बच्चा को घर भेज दिया था।

तीन बच्चों की हो चुकी है मौत

इमामुद्दीन ने बताया कि इस दौरान परिवार में छह पुत्र और चार पुत्रियां हैं। तीन बच्चों की पूर्व में मौत हो चुकी हैं। वहीं अपने भाई के कोई संतान नहीं होने पर उसको एक पुत्र गोद दे दिया था। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा बेटा 20 साल का है। जो वो भी परिवार में खर्च को लेकर उनका हाथ बंटवाता हैं।

शराब पीने का आदी है इमामुद्दीन

गुड़िया ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है। अक्सर इस बात को लेकर कहासुनी भी हो जाती है। उसने बताया कि पुत्रों ने कई बार संतान पैदा करने का विरोध भी किया थ, लेकिन पति इमामुद्दीन की पुत्रों से इस बात को लेकर भी कहासुनी हो जाती है।

समय रहते कराना पड़ा प्रसव

एंबुलेंस प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि पिलखुवा निवासी 41 वर्षीय गर्भवती को रास्ते में प्रसव पीड़ा हुई, जिस कारण समय रहते उसका एंबुलेंस में ही प्रसव कराया गया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जिसके बाद दोनों को घर भेज दिया।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button