8th Pay Commission: अब सरकारी कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी हो जाएगी 51000 रुपए, जानें क्या हैं मामला

8th Pay Commission: भारत के करोड़ों कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खबर है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी बजट में 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर मुहर लग जाएगी।

8th Pay Commission: भारत के करोड़ों कर्मचारियों व पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खबर है, क्योंकि इसी बजट में 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर मुहर लग सकती हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा होना अभी बाकी है। जानकारी के अनुसार 8वां वेतन आयोग फरवरी, 2025 से लागू करने की बात चल रही है।

8वां वेतनमान लगने के बाद कर्मचारियों की सैलरी 51400 रुपए हो जाएगी। विभीगीय सूत्रों ने तो यह तक कहा है कि इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। घोषणा सिर्फ औपचारिकता महज है, लेकिन जब तक आधिकारिक तौर पर घोषणा न हो जाए कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

फिटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने पर मिली सहमति

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि संयुक्‍त सलाहकार समिति की राष्‍ट्रीय परिषद ने सरकार से 8वें वेतन आयोग के साथ फिटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने की भी मांग की है। आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्‍टर की दर 2.57 हैं। जिसे इस बार बढ़ाकर 2.86 करने की मांग की जा रही है।

Also Read: IRCTC Refund Policy: IRCTC ने बंद कर दी यह सुविधा, अब नहीं मिलेगा वापस पैसा

फिटमेंट फैक्‍टर के आधार पर ही वेतन आयोग लागू किया जाता है और सैलरी व पेंशन में इजाफा होता है। बताया जा रहा है कि यदि सरकार 2.86 पर सहमति देती है तो बेसिक सैलरी 8 हजार से बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगी। इसका मतलब हुआ कि सैलरी में करीब 3 गुने का इजाफा हो सकता है।

Also Read: IRDAI: 100 रुपये प्रीमियम लेकर सिर्फ ₹86 क्लेम देती हैं बीमा कंपनियां

इससे मिलेगा पेंशनर्स को भी फायदा

8वां वेतन आयोग लागू होते ही सिर्फ कर्मचारियों को ही फायदा नहीं होगा। बल्कि रिटायरमेंट के बाद पेंशन लेने वालों को बंपर फायदा होने वाला है। अभी न्‍यूनतम पेंशन 9 हजार रुपये है, जो 2.86 के फिटमेंट फैक्‍टर के हिसाब से बढ़कर 25,740 रुपये पहुंच जाएगी। ध्‍यान रहे यह कैलकुलेशन सिर्फ न्‍यूनतम बेसिक सैलरी और पेंशन के लिए है। हाल ही में सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का इजाफा किया था। जिसके बाद केन्द्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए दिया जा रहा है।

Alert: पब्लिक USB चार्जर और सार्वजनिक Wifi से हो सकता है आप का बैंक अकाउंट खाली

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button