लायंस क्लब धार सिटी का संस्थापन समारोह संपन्न

धार
लायंस क्लब धार सिटी का संस्थापन समारोह शपथ विधि अधिकारी लायन योगेन्द्र रूनवाल द्वितीय वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के मुख्यआतिथ्य एवं लायन विनोदजी जायसवाल रीजनचेयरपर्सन, लायन उमेश चैधरी झोनचेयरपर्सन के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।

लायन योगेन्द्र रूनवाल ने सभी पदाधिकारियों कों पिडित मानवता की सेवा हेतु शपथ दिलाई, जिसमें क्लब अध्यक्ष लायन प्रियंकालोकेश मकवाने, सचिव एकता तिवारी, कोषाध्यक्ष उमा गोराना, ला. प्रणय तिवारी, ला. कपिल माहेश्वरी, ला. लोकेश मकवाने, ला. जगदीश गोराना, ला. धर्मेश अग्रवाल, ला. आरती अग्रवाल, ला नीलम त्रिपाठी, ला शिखा माहेश्वरी, ला वीणा परमार आदी को संस्थापित किया। इस अवसर पर क्लब साथियों ने स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अतर्गत तिरंगा महोत्सव मनाया व तिरंगे वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन एड. चैतन्य त्रिपाठी ने किया एवं आभार क्लब सचिव एकता तिवारी ने माना।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button