MP News : कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस मेंटनेंस के चलते हो रही शेड्यूल

MP News : झांसी धौलपुर रेल सेक्शन के बानमोर से सांक के बीच तीसरे रेल लाइन के लिए नान इंटर लॉकिंग का काम किया जाएगा। इसके चलते भोपाल हॉल्ट लेकर जाने वाली दो यात्री टेने 16 दिसंबर को डेढ़ घंटे री-शेड्यूल होकर चलेंगी।

MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. झांसी मंडल के झांसी धौलपुर रेल सेक्शन के बानमोर से सांक के बीच तीसरे रेल लाइन के लिए नान इंटर लॉकिंग का काम किया जाएगा। इसके चलते भोपाल हॉल्ट लेकर जाने वाली दो यात्री टेÑने 16 दिसंबर को डेढ़ घंटे री-शेड्यूल होकर चलेंगी।

इसके चलते कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्स. बीना से ग्वालियर के बीच करीब डेढ़ घंटे री-शेड्यूल होकर देरी से रवाना होगी। इसी तरह कन्याकुमारी निजामुद्दीन त्रिकुल एक्सपे्रस भी डेढ़ घंटा लेट रहेगी। हालांकि 17 दिसंबर से इस ट्रैक पर टैÑन यातायात बहाल हो जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button