MP News : अब प्रदेश की योजनाओं में डीबीटी के माध्यम से होगा अनुदान राशि का भुगतान
Latest MP News : प्रदेश के सभी सरकारी महकमों में प्रचलित योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को अब अनुदान राशि का भुगतान जुलाई से डीबीटी के जरिए किया जाएगा।
Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के सभी सरकारी महकमों में प्रचलित योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को अब अनुदान राशि का भुगतान जुलाई से डीबीटी के जरिए किया जाएगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी किए है।
Also Read
-
MP Breaking News : अब हितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का भुगतान DBT एप से
-
MP Election 2023 : PM मोदी का MP पर फोकस, अप्रैल में दो बार आयेगे भोपाल
राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं में आधार से जुड़ी डीबीटी के माध्यम से ही भुगतान किया जाएगा। जुलाई के बाद अब इसी प्रक्रिया से भुगतान किया जाएगा सभी विभागों के अधिकारियों से कलेक्टर और कमिश्नरों से कहा गया है कि विभाग के अंतर्गत प्रचलित योजनाओं के पात्र हितग्राहियों के आधार से लिंक बैक खाते में अनुदान राशि के भुगतान के दृष्टिगत सभी आवश्यक कार्यवाही नियम समयसीमा के पूर्व सुनिश्चित कराएं। आधार से जुड़े बैंक खातों में अनुदान की राशि के भुगतान से गड़बड़ियों पर रोक लगेगी। गलत व्यक्त्यिों को होंने वाले भुगतान पर भी रोक लग सकेगी।
https://ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/mandatory-link-dbt-account-take-advantage-ladli-behna-yojana-know-full-details/