MP News: प्रदेश में 23 से शुरू होगी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों की भर्ती
Latest MP News: कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। इसकी समय सारिणी उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलेगी।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कालेजों में अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। इसकी समय सारिणी उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। यह प्रक्रिया 23 मई से शुरू होकर 7 जून तक चलेगी। विभाग द्वारा जारी अतिथि विद्वानों की नियुक्ति प्रक्रिया में पहले सभी प्राचार्यों को रिक्त पदों की जानकारी भेजनी होगी।
उसके बाद अभ्यर्थी चॉइस फिलिंग करके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करवाएंगे फिर मेरिट जारी होगी और ज्वाइन करेंगे। इधर महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान संयुक्त मोर्चा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल किया कि आखिर कब तक सरकार इस शोषणकारी अतिथि विद्वान व्यवस्था को तक जारी रखेगी।
Also Read: जिनके पास नहीं हैं बैंक अकाउंट, वो कहां और कैसे बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट?
मोर्चा के मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष पांडेय ने कहा कि पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से अतिथि विद्वान आर्थिक बदहाली अनिश्चित भविष्य के बावजूद सेवा दे रहे हैं, लेकिन सरकार आज तक अतिथि विद्वानों को नियमित कर उनके नाम से अतिथि नहीं हटा पाई। इनमें से कई अतिथि विद्वान कॉलेजों में 25 वर्षों से सेवाएं दे रहे हैं। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति के बाद कई अतिथियों को फालेन आउट कर घर बैठा दिया गया है।
https://ujjwalpradesh.com/business/gold-rate-today-20-may-2023-gold-beyond-70-thousand-silver-beyond-80-thousand/