MP Sports: जुनैद खान अंडर 16 मध्य प्रदेश टीम के लिए चयनित

MP Sports News: जुनैद खान का चयन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)द्वारा आयोजित अंडर 16 बॉयज (विजय मर्चेंट ट्रॉफी)जो 1 दिसंबर से सूरत (गुजरात) में होना है,इस क्रिकेट स्पर्धा के लिए जुनैद खान को मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।

MP Sports News: उज्जवल प्रदेश, खंडवा. खंडवा शहर के होनहार खिलाड़ी जुनैद खान का चयन मध्य प्रदेश अंडर 16 टीम विजय मर्चेंट ट्रॉफी (BCCI board trophy) के लिए हुआ है। रमेश पटेल क्रिकेट अकादमी के कोच रवि पटेल के बताया,कि जुनैद खान का चयन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)द्वारा आयोजित अंडर 16 बॉयज (विजय मर्चेंट ट्रॉफी)जो 1 दिसंबर से सूरत (गुजरात) में होना है,इस क्रिकेट स्पर्धा के लिए जुनैद खान को मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।

जुनैद खान विगत 2 सालो से मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 15 इंटर डिवीजन क्रिकेट स्पर्धाओं में इंदौर संभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे थे,उन क्रिकेट स्पर्धाओं में जुनैद खान द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया,जिसके लिए जुनैद खान को पहले क्रिकेट शिविरों में चयनित किया गया,तथपश्च्यात जुनैद खान को मध्य प्रदेश क्रिकेट अंडर 16 टीम के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर अकादमी के संरक्षक अनिल कुमार सोनी और अकादमी के मेंटर एवम बीसीसीआई लेवल वन कोच अनुराग वाघे ने जुनैद खान और उनके परिवार जनों को शुभकामनाएं दी,एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button