महिला ने किया मिथुन को कॉपी, किया धांसू डांस, देखें वायरल वीडियो

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो धूम मचा रहा है। यह वीडियो @artistic_nepal_ नाम के एक हैंडल से पोस्ट किया गया ये वीडियो वायरल होते ही छा गया है।

Latest Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो धूम मचा रहा है। यह वीडियो @artistic_nepal_ नाम के एक हैंडल से पोस्ट किया गया ये वीडियो वायरल होते ही छा गया है।

वीडियो में एक महिला पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ नाचती हुई नजर आ रही है और उसका डांस वाकई में देखने लायक है। कोई भोजपुरिया या पंजाबी पॉप गाने की धुन पर वो इतनी मस्ती में डांस कर रही है कि, देखने वाले भी थिरकने को मजबूर हो जाएं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARTISTIC 🇳🇵 (@artistic_nepal_)

यूजर्स हुए बिंदास डांस पर लट्टू

डांस मूव्स महिला के जितने जबरदस्त हैं, उतने ही कमाल के उसके facial expressions भी हैं। महिला के चेहरे पर अलग ही जोश और एटीट्यूड है, जो वीडियो को और मजेदार बना रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे महिला किसी फंक्शन या फैमिली गेट-टुगेदर में दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने डांस कर रही है। सामने बैठे लोग उसका पूरा साथ दे रहे हैं, ताली बजा रहे हैं और हंसी-खुशी से उसका हौसला बढ़ा रहे हैं।

महिला के हैं कमाल के एक्सप्रेशन्स

महिला वीडियो में इतनी मस्ती में डूबी है कि उसके एक्सप्रेशन्स और डांसिंग स्टाइल से साफ है कि वो इसे बिल्कुल इंजॉय कर रही है। जैसे उसे बस डांस करना है और बाकी दुनिया जाए भाड़ में। इस वीडियो ने इंस्टाग्राम पर आते ही तहलका मचा दिया है।

Also Read: प्रदेश के बैतूल में 4 साल के मासूम के ऊपर से गुजरी कार, देखें वायरल वीडियो

24 घंटे में ही इस वीडियो ने करीब 40,000 लाइक्स हासिल कर लिए हैं और लोग इस पर ऐसे मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं कि पढ़कर हंसी रोक पाना मुश्किल है। लोगों के कमेंट्स कुछ इस तरह हैं- “मैडम की एनर्जी का तोड़ नहीं है।”, “ये हैं असली हाई-वोल्टेज डांस” और “पूरा मज़ा आ गया, एक नंबर परफॉर्मेंस।”

Also Read: महाराष्ट्र के जलगांव में गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस में लगी आग, देखें वीडियो

वीडियो देखकर यही लगता है कि जब डांस का मूड हो तो उम्र, जगह और लोग मायने नहीं रखते। बस मस्ती में नाचो और दिल खोलकर जी लो। इस महिला ने साबित कर दिया कि असली मस्ती वो है, जो दिल से की जाए और जब सामने बैठे लोग भी उसे चीयर कर रहे हों, तो फिर कौन पीछे हटे। वैसे भी जिंदगी जीने का असली मजा इसी तरह की छोटी-छोटी खुशियों में है।

https://www.ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/mp-news-sarpanch-husband-caught-by-his-second-wife-with-his-girlfriend-210-km-away-watch-viral-video/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button