देशज समारोह में हुई बुंदेलखंड जनपद के लोकगीतो की प्रस्तुति

खजुराहो

मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा स्थापित ‘आदिवर्त‘ जनजातीय लोककला राज्य संग्रहालय- खजुराहो में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को नृत्य, नाट्य, गायन एवं वादन पर केन्द्रित समारोह ‘देशज‘ का आयोजन किया जाता है। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं कलाकारों के स्वागत से की गई ।

गतिविधि में शनिवार 11 जनवरी , 2025 को सायं 05.00 बजे  श्री मुन्ना कुशवाहा- बमीठा, श्री विक्रम सिंह बुंदेला- गंज, श्री रमेश कुमार सोनी- बमीठा, सुश्री खुशी तिवारी – छतरपुर एवं श्री गोकुल पटेल- छतरपुर द्वारा बुन्देली लोकगीतों की प्रस्तुति दी गई । समारोह में आज उपरोक्त कलाकारों के साथ संगतकार के रूप में श्री संजय सेन (ढोलक), श्री नीरज वर्मा (बेन्जो), श्री सुदेश तिवारी (हरमोनियम), श्री जगदीश आदिवासी (नगड़िया), श्री शैलेंद्र (आर्गन), श्री रामस्वरूप (झीका) एवं श्री महेश कुशवाहा (मजीरा) ने संगत की ।

गतिविधि अन्तर्गत दिनांक 12 जनवरी 2025 को सुश्री रजनी यादव एवं साथी दमोह द्वारा बुन्देली लोकगीत, सुश्री पूजा वंशकार एवं साथी दतिया , द्वारा बुन्देली लोकगीत, सुश्री कनिका श्रीवास्तव एवं साथी शिवपुरी द्वारा मटकी नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी ।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button