Gwalior News: ग्वालियर में खौफनाक वारदात! ‘ऑनर’ के नाम पर बेटी को गोली मारी
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का एक दुखद मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी 20 साल की बेटी की शादी से ठीक चार दिन पहले हत्या कर दी।

Gwalior News: उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का एक दुखद मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी 20 साल की बेटी की शादी से ठीक चार दिन पहले हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि यह घटना ग्वालियर जिले के महाराजपुरा के आदर्श नगर में मंगलवार रात करीब 9 बजे हुई। हत्या के बाद पिता ने करीब 10 मिनट तक तमंचा और देशी कट्टा भी लहराया। इसके बाद ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पीड़िता के चचेरे भाई को भी अपराध में सहयोगी के तौर पर नामित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की पहचान हाईवे पर ‘महेश ढाबा’ चलाने वाले महेश सिंह की बेटी तनु गुर्जर के रूप में हुई है। तनु की शादी 18 जनवरी को तय थी और उसके घर पर इसकी तैयारियां चल रही थीं। मंगलवार शाम को आरोपी पिता महेश गुस्से में घर में घुसा और तनु के चेहरे पर गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वह वहीं गिर गई। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि तनु का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था। महेश बंदूक लेकर खड़ा था, जबकि उसका चचेरा भाई राहुल पिस्तौल थामे था।
पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार पहुंचे। महेश तब तक हवा में हथियार लहराता रहा, जब तक पुलिस ने उसे काबू करके गिरफ्तार नहीं कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तनु शादी नहीं करना चाहती थी। उसने अपने परिवार द्वारा तय की गई शादी का विरोध किया था। इसी विवाद ने हत्या का रूप ले लिया।
हत्या से पहले वीडियो किया था रिकॉर्ड
रिपोर्ट के अनुसार, घटना से दो दिन पहले तनु ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि उसे शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है। हालांकि, पुलिस को अभी तक यह वीडियो नहीं मिला है। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि महेश अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता था और अपनी बेटी के शादी से इनकार करने से नाराज था।
सीएसपी नागेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि तनु के चचेरे भाई राहुल भी हत्या में शामिल था। महेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि राहुल अभी फरार है। फोरेंसिक विशेषज्ञ वरिष्ठ वैज्ञानिक अखिलेश भार्गव ने भी जांच जारी रखते हुए घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले से जुड़े सबूत जुटाए हैं।