Bhopal News: राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने किया शुभकामनाओं का आदान-प्रदान

Bhopal News: गणतंत्र दिवस पर राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक-दूसरे को पुष्प-गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दी।

  • राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने किया शुभकामनाओं का आदान-प्रदान
  • राजभवन में गणतंत्र दिवस पर हुआ स्वागत समारोह

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश,भोपाल. गणतंत्र दिवस पर राजभवन में आयोजित स्वागत समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक-दूसरे को पुष्प-गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दी। राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगंतुकों के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

कार्यक्रम में पद्मलोकगायक कालूराम बामनिया एवं साथियों ने निर्गुण भक्ति रस की स्वर लहरियों को प्रवाहित किया। संत कबीर, गोरखनाथ, बन्नानाथ, मीराबाई आदि के भजनों की प्रस्तुति दी। पुलिस बैंड ने राष्ट्रधुन का वादन किया।

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, सांसद वी.डी. शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, महापौर भोपाल श्रीमती मालती राय, मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र प्रहरी, न्यायाधीश, आयोग, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलगुरू, विधायक, जन-प्रतिनिधि, शहीदों के परिजन, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, निजी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति, सेना, पुलिस, प्रशासन, न्यायिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार, खेल प्रतिभाएं, मेधावी छात्र-छात्राएं, दिव्यांगजन, गणमान्य नागरिक, ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button