Viral Video: छोटी बच्ची ने उई अम्मा सॉन्ग पर डांस करके जीत लिया सबका दिल, एक्सप्रेशन देख हैरान हुए लोग

Viral Video: रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी के हाल ही में रिलीज़ हुए सॉन्ग उई अम्मा के गाने पर छोटी बच्ची ने डांस कर सोशल मीडिया मचा दिया तहलका।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों के मज़ेदार और प्यारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी के हाल ही में रिलीज़ हुए सॉन्ग उई अम्मा पर दिल खोलकर डांस करते हुए नज़र आ रही है। बच्ची का डांस इतना प्यारा है कि इसने लोगों का दिल जीत लिया है।

 देखें विडियों

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Barkat Arora (@teambarkatarora)

इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर बरकत अरोड़ा द्वारा साझा किया गया है- एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया पर्सनैलिटी जो अपने शानदार डांस टैलेंट के लिए पहचानी जाती है। लेटेस्ट वीडियो में वह लाल ब्लाउज के साथ एक लंबी लाल लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, ठीक उसी तरह जैसे एक्ट्रेस राशा थडानी ने गाने में पहनी थी।

राशा की कॉपी कर रही थी ये छोटी डांसर, लोगों ने कहा -“सुप्पपेरररर से बहुत ऊपररर”

बरकत अरोड़ा को “उई अम्मा” पर थिरकते हुए देखा गया, बैकग्राउंड में उनके कोरियोग्राफर उनके साथ स्टेप्स मिला रहे थे। जिस चीज़ ने लोगों का ध्यान खींचा, वह थी उनका ऑन-पॉइंट एक्सप्रेशन, जो पूरी तरह से गाने से मेल खा रहा था। यहां बताया गया है कि लोगों ने कैसे प्रतिक्रिया दी “सुप्पपेरररर से बहुत ऊपररर”, एक यूजर ने बरकत के डांस की तारीफ करते हुए कमेंट किया। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “ये बेस्ट से भी बेस्ट था, और एक्सप्रेशन, हे भगवान, यह बहुत अच्छा है” तीसरे ने लिखा, “छोटी, तुमने तो स्टेज पर धूम मचा दी”।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button