उई अम्मा गाने पर आंटी ने लगा दी डांस फ्लोर पर आग, देखें Viral Video

Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद के आइटम सॉन्ग 'उई अम्मा' आंटी ने ऐसे जोरदार स्टेप में किया डांस की लोग बोलने पर मजबूर हो गए वाह वाह...

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं खासकर डांस के वीडियो तो बहुत ही ज्यादा वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस वायरल हो रहे वीडियों में आप देख सकते हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद के आइटम सॉन्ग ‘उई अम्मा’ पर आंटी ने ऐसा धांसू डांस किया कि लोग कहने पर मजबूर हो गए वाह वाह क्या डांस है।

घर की छोटी-मोटी पार्टी हो, बर्थडे पार्टी या फिर शादी में डांस परफॉर्मेंस शुरू से ही समां बांध रहे हैं। पहले यह सब वीडियो देखने को नहीं मिलते थे, लेकिन जब से सोशल मीडिया आया है, तब से घर-घर में क्या हो रहा है, देखने को मिल रहा है। घर के छोटे मोटे फंक्शन से लेकर अजनबियों की शादी-ब्याह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

बर्थडे पार्टी में आंटी का डांस फ्लोर से ताबड़तोड़ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आंटी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के डेब्यू फिल्म आजाद के आइटम सॉन्ग ‘उई अम्मा’ पर जोरदार डांस किया है।

देखें Viral Video

आंटी का उई अम्मा सांग पर डांस हो रहा वायरल

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि डांस फ्लोर पर एक बच्ची के साथ स्काई रंग की साड़ी पहने एक आंटी ‘उई अम्मा’ गाने पर राशा के स्टेप मैच कर रही हैं। आंटी के एक्सप्रेशन और मूव्स काफी जबरदस्त और हिट करने वाले हैं। आंटी के डांस को देखकर लगता है कि वह एक डांसर रह चुकी हैं और हो सकता है कि उन्हें शुरू से ही डांसिंग का शौक रहा हो।

अब उई अम्मा गाने पर आंटी के डांस के इस वीडियो को जो कोई भी देख रहा है शॉक्ड हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी की बाढ़ आ गई है और कई यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी भी पोस्ट किए हैं।

डांस देख लोग हुए शॉक्ड

उई अम्मा पर आंटी का डांस देख एक यूजर लिखता है, ‘आपको डांस रियलिटी शो DID के सुपर मॉम में जाना चाहिए’। दूसरा लिखता है, ‘आंटी ने इतना जबरदस्त डांस किया है, कि बच्ची की तरफ नजर ही नहीं गई’। तीसरा लिखता है, ‘आंटी रॉक्ड एवरीवन शॉक्ड’। चौथा यूजर लिखता है, ‘इस महिला ने शानदार डांस किया है’। पांचवां यूजर लिखता है, ‘मां-बेटी का डांस देखकर मजा आ गया। अब लोग ऐसे ही आंटी के डांस को देख तालियां बजा रहे हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button