Astrology Tips: माँ लक्ष्मी को यह फूल चढ़ाने मात्र से घर में पानी की तरह आएगा पैसा

Astrology Tips: अगर काफी प्रयास के बाद भी पैसा नहीं रुक रहा और आर्थिक तंगी बनी हुई है तो सफेद पलाश के फूल मां लक्षमी पर चढ़ायें। विकास के द्वार ऐसे खुलेंगे कि पैसों का तेजी से आना शुरू हो जाएगा।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर काफी प्रयास के बाद भी पैसा नहीं रुक रहा और आर्थिक तंगी बनी हुई है तो सफेद पलाश के फूल मां लक्षमी पर चढ़ायें। विकास के द्वार ऐसे खुलेंगे कि पैसों का तेजी से आना शुरू हो जाएगा। वास्तु शास्त्र में कहा जाता है कि आपके घर में रखी हर एक चीज आपके जीवन में किसी न किसी तरह की ऊर्जा लेकर आती है।

अगर सही स्थान पर सही चीजों को रखें तो इससे सकारात्मक ऊर्जा आती है और आपका जीवन खुशहाल बनता है। लेकिन अगर किसी चीज को गलत यानि उसके विपरीत दिशा में रख दिया जाए तो उससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है।

सफेद पलाश

सफेद पलाश को हम माता लक्ष्मणा के पौधे के नाम से हम जानते हैं। पलाश के फूल माता लक्ष्मी पर चढ़ाने से जगदम्बा खुश होती हैं और विकास के द्वार खोलती हैं। वास्तु के अनुसार इस पौधे को घर में लगाने से धनवर्षा होने लगती है। इससे परिवार के लोगों की सेहत में भी सुधार आता है। ज्योतिष के अनुसार इस पौधे को बड़े साइड के गमले में लगाएं।

क्रासुला पौधा लगाएं

ज्योतिष के अनुसार क्रासुला को हम जेट प्लांट के नाम से भी जानते हैं । इसे घर में लगाने से धन की कमी नहीं होती है और इसे हमेशा मुख्य द्वार की दाईं दिशा की तरफ ही लगाना चाहिये।

घर ले आएं ये 5 प्रकार के पौधे

  • मनी प्लांट लगाएं- घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है तो वहीं हरा भरा मनी प्लांट का पौधा। मनी प्लांट लगाने से आपके घर में खुशहाली आती है और धन समृद्धि आती है। स्वास्थ्य के लिए भी मनी प्लांट अच्छा माना जाता है। घर के अंदर मनी प्लांट आसानी से लंबा चलता है। अगर आपके घर में नहीं है तो आज ही खरीद लाएं।
  • बैम्बू प्लांट भी है धन का प्रेरक- बैम्बू यानि बांस का पौधा। लगाना भी काफी शुभ माना जाता है। कहते हैं बांस का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आने लगती है। यह पौधा सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक है। हम इसे घर की बालकनी या अंदर कहीं भी लगा सकते हैं। वैसे पानी में भी ये पौधा अच्छा ग्रो होता है।
  • कम पानी में ग्रोथ करता है स्नेक प्लांट- लकी प्लांट की लिस्ट में स्नेक प्लांट को भी शामिल किया जाता है। बहुत कम रखरखाव में ही ये पौधा जल्दी से बड़ा हो जाता है। यह कम पानी की जरूरत होती है। घर के अंदर स्नेक प्लांट लगाने से हवा शुद्ध होती है। इससे घर में ऑक्सिजन का लेवल भी बढ़ता है। इस पौधे को घर में लगाने से सुख-शांति रहती है।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button