CG News: दादा पहले MUNICIPALITY अध्यक्ष बने, उनके बाद पिता और अब पोता बना उपाध्यक्ष

CG News: मनेन्द्रगढ़ सरकार की सियासत में एक परिवार की तीसरी पीढ़ी की राजनीति का उदय हुआ है। 22 साल के युवा अभिषेक पांडेय ने नगर पंचायत झगराखांड के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल किया है।

CG News: उज्जवल प्रदेश, मनेन्द्रगढ़. शहर सरकार की सियासत में एक परिवार की तीसरी पीढ़ी की राजनीति का उदय हुआ है। 22 साल के युवा अभिषेक पांडेय ने नगर पंचायत झगराखांड के उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर अपनी तीसरी पीढ़ी को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाया। झगराखांड नगर पंचायत जब 1980 में झगराखांड नगर पालिका (MUNICIPALITY) था, तो यहां के पहले (Became First) अध्यक्ष (President) उनके दादा (Grandfather) स्व. जीएन पांडेय थे।

वे 1980 से 1996 तक झगराखांड नगरपालिका के अध्यक्ष रहे। इसके बाद 2004 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में अभिषेक पांडेय के पिता (Then Father) जीएन पांडेय के पुत्र रजनीश पांडेय नगर पंचायत झगराखांड के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। रजनीश पांडेय 2019 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भी अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस बार नगर पंचायत झगराखांड की अध्यक्ष पद की सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो गई, जिसके चलते रजनीश पांडेय ने अपने बेटे और स्व. जीएन पांडेय के पोते (Now Grandson) अभिषेक पांडेय को पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ाया और उन्होंने जीत हासिल की।

शनिवार को हुए उपाध्यक्ष चुनाव में अभिषेक ने जीत दर्ज कर एमसीबी जिले के सबसे युवा नगर पंचायत उपाध्यक्ष (Vice President) होने (Became) का गौरव प्राप्त किया। साथ ही, उन्होंने अपनी पारिवारिक राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया। अभिषेक पांडेय का कहना है कि वे अपने स्वर्गीय दादा और पिता की तरह जनसेवा के कार्यों में आगे रहेंगे।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button