Vastu Tips: बार-बार यह काम करने से आती है नकारात्मकता

Vastu Tips: घर की साफ सफाई करना यह हमारे जीवन का अहम हिस्सा है, लेकिन उसे जुनून न बनायें, क्योंकि बिना समय के झाड़ू लगाना यह जीवन में नकारात्मकता लाती है।

Vastu Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. घर की साफ सफाई करना ठीक है, और करना भी चाहिये, लेकिन उसे जुनून नहीं बनाना चाहिये। क्योंकि बिना समय के झाड़ू लगाना यह जीवन में नकारात्मकता लाती है। वहीं अधिकांश घरों में छत की सफाई को लेकर लोगों की आदत होती है कि कौन देखता है,पर छत पर कबाड़ पड़ा होने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है। यहां किसी भी प्रकार के बांस या लोहे का जंग लगा हुआ सामान या फिर टूटी कुर्सियां इत्यादि फालतू सामान कभी न रखें। जिन लोगों के घरों की छत पर अनुपयोगी सामान रखा होता है, वहां नकारात्मक शक्तियां अधिक सक्रिय रहती हैं।

वास्तु दोष उत्पन्न होता है

वास्तु की मानें तो घर के कई सदस्यों की आदतों का पॉजिटिव और नेगेटिव असर आपकी सुख-समृद्धि को प्रभावित कर सकता है। हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता हासिल करना चाहता है लेकिन कई बार काफी प्रयासों के बाद भी उसे उतनी सफलता नहीं मिलती जिसका की वह हकदार है।

जल्दी सोयें और जल्दी उठें का फार्मूला अपनायें

अगर आप सभी को अपने जीवन से लगाव है तो अच्छी सेहत पाने के लिए रात को जल्दी सोना और सुबह जल्दी जागने की बात कही गई है।लेकिन देर से सोना और देर से उठना दोनों ही आदतें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं। वैज्ञानिक शोधों से यह स्पष्ट हो चुका है कि जल्दी उठना दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद है इससे दिमाग की कोशिकाएं सक्रिय रहती हैं जिससे दिमाग तेज होता हैं और याददाश्त अच्छी बनी रहती हैं। वास्तु के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में तम एवं रजो गुण की मात्रा बहुत कम होती हैं तथा इस समय सत्वगुण का प्रभाव अधिक होता हैं इसलिए इस काल में बुरे मानसिक विचार भी सात्विक और शांत हो जाते हैं,सेहत अच्छी रहती है।

पानी की बर्बादी होना अशुभ

देखा जाता है कि अक्सर लोग घर के बाहर या पीछे की तरफ बनी हुई दीवारों की साफ़-सफाई को लेकर लापरवाह हो जाते हैं। वास्तु के अनुसार दीवारों में दरार एवं सीलन नहीं होनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार तेजी से होता है।वहीं घर में कहीं भी पानी की बर्बादी होना अशुभ माना जाता है,ऐसा होना आर्थिक तंगी का कारण बन सकता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button