BIG News: मरीज को ड्रिप लगा बच्चे को थमा दी बोतल, देखें वायरल वीडियो

BIG News: टीकमगढ़ जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने बाला वीडियो हुआ वायरल हो रहा है। जिला अस्पताल में मरीज पिता को ड्रिप लगाकर उनके बच्चे को बोतल पकड़ने के लिए थमा दी गई।

BIG News: उज्जवल प्रदेश, टीकमगढ़. टीकमगढ़ जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने बाला वीडियो हुआ वायरल हो रहा है। जिला अस्पताल में मरीज पिता को ड्रिप लगाकर उनके बच्चे को बोतल पकड़ने के लिए थमा दी गई। मासूम बेटा क्या करता, बिस्तर के समीप खड़े होकर बोतल खाली होने का इंतजार करता रहा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर सरकारी अस्पताल में कम और अपने-अपने बंगलों पर आने वाले मरीजों का पूरा ध्यान रखते है। अस्पताल भगवान भरोसे रहता है। बताया जाता है कि कुछ डॉक्टरों की बंगले पर 200 से 300 मरीजों की ओपीडी है।

मामले को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दे दिए है जो दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में जिम्मेदार जानकारी देने से बचते रहे है। इसके पहले भी सरकारी जिला अस्पताल में मरीजों को कभी व्हीलचेयर तो कभी स्ट्रेचर नहीं मिलने की शिकायतें सामने आ चुकी है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button