UP News: आंबेडकर प्रतिमा को लेकर उ.प्र. में बवाल, रातोंरात दूसरे गांव में बनाया चबूतरा
UP News: राजधानी लखनऊ में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर एक गांव में बवाल हो गया था। जिसमें पत्थरबाजी के चलते कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

UP News: उज्जवल प्रदेश, लखनऊ. लखनऊ में आंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर एक गांव में बवाल हो गया था। यहां पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। वहीं रातोंरात एक दूसरे गांव में भी प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरा बना दिया गया। तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।
राजधानी लखनऊ में रातोंरात एक और गांव में आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरे का निर्माण करा दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लोगों से बात करके जानकारी ली। तनाव की स्थिति न पैदा हो, इसके लिए पुलिस तैनात है।
यहां से देखें पोस्ट..
महापुरुषों के मान-सम्मान के लिए कैसे लड़ा जाता है, कोई अम्बेडकरवादियों से सीखे
कोई बड़े संसाधन नहीं, कोई राजनीतिक सपोर्ट नहीं उसके बावजूद लखनऊ क्षेत्र का एक गांव जेल मुकदमों से डरे बिना पूरे प्रशासन से लड़ गया, सिर्फ बाबासाहेब अम्बेडकर की एक प्रतिमा के लिए…!! pic.twitter.com/wXotXvauSF
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) April 12, 2025
बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को किया गया स्थापित
इससे पहले बख्शी का तालाब क्षेत्र के मवई खंतारी गांव में प्रतिमा स्थापित कर दी गई। इसे हटाने को लेकर शनिवार को बवाल हो गया था। इसमें ग्रामीणों की पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यहां रविवार को भी मामला गर्म रहा। पुलिस और पीएसी बल तैनात है।
ताजा मामला महिंगवा क्षेत्र के शिवपुरी गांव का है। खंतारी गांव में हुए बवाल के बाद रातोंरात यहां आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए चबूतरे का निर्माण कर दिया गया। जानकारी मिली तो मामले की गंभीरता और हंगामे की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने मौके पर पुलिस बल भेजा। उधर, खंतारी गांव में रविवार को भी पीएसी और पुलिस बल तैनात रहा। अग्निकांड को लेकर दमकल कर्मी भी मुस्तैद रहे। प्रतिमा को चारों ओर से ट्री गार्ड से ढक दिया गया है।