UP News: व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हथियार बेचने वाली गैंग के 11 SMUGGLER गिरफ्तार
UP News: मुजफ्फर नगर के खालापार पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर हथियारों की तस्करी करने वाले 11 तस्करों को गिरफ्तार किया है। गैंग के सदस्य वहाट्सएप पर पिस्टल की फोटो दिखाकर ग्राहकों को मध्यप्रदेश निर्मित बेराटा पिस्टल की ऑनलाइन बुकिंग करते हैं।

UP News: उज्जवल प्रदेश, मुजफ्फर नगर. यूपी में मुजफ्फर नगर के खालापार पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर हथियारों (Weapons) की तस्करी करने वाले 11 तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। गैंग (Gang) के सदस्य वहाट्सएप (WhatsApp) पर (On) पिस्टल की फोटो दिखाकर ग्राहकों को मध्यप्रदेश निर्मित बेराटा पिस्टल की ऑनलाइन बुकिंग कर बेचते (Selling) हैं। अवैध पिस्टलों की डिलीवरी के लिए स्थान बदल-बदलकर सप्लाई करते थे।
पकड़े गए बदमाशों ने 7 मेरठ, एक सहारनपुर व तीन तस्कर मुजफ्फरनगर के शामिल हैं। पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने 8 पिस्टल, 3 तमंचे, कारतूस, 11 मोबाइल, दो कार व एक बाइक बरामद की है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यमारायण प्रजापत ने बताया कि शुक्रवार को खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चोहान को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय हथियारों की सप्लाई करने वाला गिरोह पिस्टल की डिलीवरी देने के लिए शामली फ्लाई ओवर अंडरपास के नीचे आने वाले है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर 11 तस्करों को दबोच लिया। तस्करों की कार की तलाशी लेने पुलिस को 8 पिस्टल मध्यप्रदेश निर्मित बेराटा माडल की, तीन तमंचे, 11 मोबाइल बरामद हुए। उनके पास से एक बाइक भी पुलिस को मिली है। पुलिस ने मौके से हथियार तस्कर रोबिन, रोहित निवासीगण शोभापुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ, अभय, विशू निवासीगण मोहल्ला मंडी चमारान सरधना, विशाल निवासी भमोरी थाना सरधना, विवेक, प्रमोद निवासीगण गोटका गांव सरूरपुर जिला मेरठ, कर्ण निवासी रेडाकला थाना बडगांव जिला सहारनपुर, कबीर निवासी मोहल्ला सैठपुरी भौकरहेडी थाना भोपा, जितेंद्र निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी व उजैफा निवासी मोहल्ला लाल मोहम्मद थाने के पीछे थाना खतौली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है।
पिस्टल की फोटो भेज करते थे बुकिंग
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गिरोह में शामिल सभी बदमाश पक्के दोस्त हैं और पुलिस से बचने के लिए वे अलग काम करते हैं। गिरोह का सरगना विशाल है। विशाल वहाट्सएप पर पिस्टल की फोटो भेजकर कबीर, प्रमोद व उजैफ के माध्यम से ग्राहकों की आनलाइन बुकिंग करते हैं। रोबिन, रोहित, जितेंद्र व विवेक मध्य प्रदेश से बेराटा मेड की पिस्टल खरीद कर लाते हैं।
70 हजार से एक लाख तक की बिक्री
एसपी सिटी ने बताया कि अवैध पिस्टल 70 हजार से लेकर एक लाख रुपये में यह गिरोह बेचता है। इस गिरोह का नेटवर्क मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान पर फैला हुआ है। यह गिरोगा हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व मध्यप्रदेश के लोगों को पिस्टल सप्लाई कर चुका है। पकड़े गए तस्करों से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जाएगी।
पूछताछ में यह बात भी सामने आयी कि शामली, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर के बदमाशों को पिस्टल बेची है। एसपी सिटी ने बताया कि गिरोह का सरगना विशाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुलंदशहर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।